लाहौल स्पीति:जिला लाहौल-स्पीति में बीते दिनों हुई बर्फबारी के कारण ग्राम्फू-काजा सड़क मार्ग पर दर्जनों पर्यटक फंस गए थे. वहीं, अब जिला प्रशासन ने सेना की मदद से उन्हें सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया है और पर्यटकों को काजा पहुंचा दिया गया है.
सेना की नागा बटालियन ने लोसर, हल और पंगमो के ग्रामीणों की मदद से बचाव अभियान चलाया. चंद्रताल में फंसे सैलानी 15 किमी. पैदल चलकर बातल पहुंचे, जहां चाचा-चाची ढाबे में इन लोगों ने शरण ली. जिला प्रशासन पहले दावा कर रहा था कि सिर्फ 17 लोग ही फंसे हैं, लेकिन जब लोसर, हल और पंगमो के ग्रामीण कुंजम दर्रा से पैदल बातल पहुंचे तो वाहन फंसे पर्यटकों का जमावड़ा लगा था. इनमें बच्चे और महिलाएं भी शामिल थीं.