हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

लाहौल स्पीति के दाछंग मेले में तीरंदाजी स्पर्धा का आयोजन, छेरिंग ने जीती प्रतियोगिता - archery competition kaza

लाहौल स्पीति के काजा में तीरंदाजी स्पर्धा का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में पहला स्थान हासिल करने वाले छेरिंग बोध को 7000 रुपये दिए गए.

Da Chang Mela in Kaza
archery competition kaza

By

Published : Feb 18, 2020, 10:52 AM IST

कुल्लू: जिला प्रशासन लाहौल स्पीति ने दाछंग मेले के शुभ अवसर पर काजा में पहली बार तीरंदाजी स्पर्धा का आयोजन किया गया. तीरंदाजी स्पर्धा महिला और पुरुष वर्ग में आयोजित में की गई है. कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी ज्ञान सागर नेगी ने की है.

इसमें पुरुष वर्ग में पहला स्थान हासिल करने वाले छेरिंग बोध को 7000 रुपये, द्वितीय पुरस्कार हासिल करने वाले नवांग टाकपा को 5,000 रुपये और तृतीय पुरस्कार हासिल करने वाले सोनम तंडूप को 3000 रुपये की पुरस्कार राशि दी गई.

तीरंदाजी स्पर्धा में पुरुष वर्ग.

महिला वर्ग में प्रथम पुरस्कार हासिल करने वाले देचेन्न को 5,000 रुपये, द्वितीय पुरस्कार हासिल करने वाली महिला मुन्नी को 3000 रुपये और तृतीय पुरस्कार हासिल करने वाले सुमन व छेरिंग लामा, पद्मा डोल्मा को 2000 रुपये का इनाम दिया गया. प्रतियोगिता काजा मोनेस्ट्री मैदान में आयोजित की गई.

तीरंदाजी स्पर्धा में महिला वर्ग.

इस दौरान अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी ज्ञान सागर नेगी ने कहा कि लाहौल स्पीति में तीरंदाजी कई वर्षों से संस्कृति का हिस्सा रही है. पहले भी राष्ट्रीय स्तर व अंतरराष्ट्रीय स्तर तक तीरंदाजी में भारत का प्रतिनिधित्व के खिलाड़ी कर चुके हैं. स्पीति में रहने वाले खिलाड़ी ने ओलंपिक में भी प्रतिनिधित्व किया था लेकिन जैसे-जैसे टीवी और अन्य मनोरंजन के साधन स्पीति में पांव पसारने लगे तो लोग अपने पारंपरिक खेलों से धीरे-धीरे दूर होने लगे हैं.

इसी कड़ी में पुरानी परंपराओं को जीवित करने के लिए प्रशासन ने तीरंदाजी को प्रोत्साहित करने के लिए यह कदम उठाया है. प्रशासन का उद्देश्य है कि इस तरह की प्रतियोगिता के माध्यम से स्पीति के युवक-युवतियों में तीरंदाजी के प्रति उत्साह को बढ़ाना है. बता दें कि इस प्रतियोगिता में महिला और पुरुष वर्ग ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया.

ये भी पढ़ें:स्मार्ट सिटी कार्यशाला में मंत्री जी 2 घंटे पहुंचीं लेट, एमडी पंकज राय ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ

ABOUT THE AUTHOR

...view details