कुल्लू:जिला कुल्लू के ढालपुर साइट क्षेत्रीय अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा अब शिशु रोग विशेषज्ञ की नियुक्ति के आर्डर कर दिए गए हैं. प्रदेश हाईकोर्ट में जनहित याचिका पर संज्ञान लिया है और स्वास्थ्य विभाग को भी निर्देश दिया है कि 2 दिनों के भीतर शिशु रोग विशेषज्ञ अस्पताल में अपनी नियुक्ति दे. इसके अलावा जनहित याचिका में अस्पताल में कमियों को लेकर जो बातें कही गई है उसका जवाब भी कोर्ट में पेश किया जाए. ताकि उन कमियों को सुधारने की दिशा में भी काम किया जा सके.
ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने शिशु रोग विशेषज्ञ (Pediatrician in Kullu) डॉक्टर तेंजिन मेंटोक व पैथोलॉजिस्ट डॉक्टर तेंजिन की नियुक्ति के आर्डर जारी कर दिया है. इससे पहले स्वास्थ्य विभाग ने शिशु रोग विशेषज्ञ के आर्डर केलांग अस्पताल के लिए किए थे. अब स्वास्थ्य विभाग ने डॉक्टर तेंजिन मेंटोक के पुराने आर्डर को रद्द कर उन्हें निर्देश दिए हैं कि वे 2 दिनों के भीतर कुल्लू अस्पताल में अपनी नियुक्ति दें.