हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बारिश के चलते कुल्लू में सेब तुड़ान हुआ प्रभावित, बागवानों की परेशानियां बढ़ी

कुल्लू में बारिश का दौर शुरू होने से सेब तुड़ान प्रभावित हुआ और सुबह से लेकर शाम तक कई बागवान सेब को मंडियों तक नहीं पहुंचा सके.

apple shredding affected

By

Published : Sep 29, 2019, 10:59 AM IST

कुल्लूः जिला कुल्लू में दो दिनों से रुक-रुक हो रही बारिश से सेब तुड़ान प्रभावित हो गया है. हालांकि कुल्लू में हल्की बारिश हुई है, लेकिन मनाली व इसके आसपास के इलाकों में रविवार को बादल जमकर बरसे. मनाली में सुबह से बारिश का दौर शुरू होने से सेब का तुड़ान प्रभावित हुआ और सुबह से लेकर शाम तक कई बागवान सेब को मंडियों तक नहीं पहुंचा सके.

बागवानों ने बताया कि पहले ही उन्हें सेब के उचित दाम नहीं मिल रहे हैं. अब मौसम ने उनकी परेशानीयों को बढ़ा दिया है. रोहतांग के साथ बारालाचा और कुंजुम दर्रा समेत ऊंची चोटियों में बर्फबारी होने से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. हालांकि मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.

इसके बावजूद जिला प्रशासन ने सैलानियों व आम लोगों को ब्यास नदी के साथ संवेदनशील इलाकों की ओर नहीं जाने की हिदायत दी है. शनिवार को दिल्ली-भुंतर और भुंतर-चंडीगढ़ की हवाई उड़ान नहीं हो सकी और न ही पवन हंस हेलीटैक्सी योजना के तहत भुंतर-शिमला की उड़ान हो पाई हैं. ऐसे में हवाई यात्रियों को सड़क से होकर गंतव्य की ओर जाना पड़ा.

एडीएम कुल्लू अक्षय सूद ने कहा कि बारिश होने से किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.

ये भी पढ़ें- IGMC में सामने आया डेंगू का मामला, स्वास्थ्य विभाग हुआ अलर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details