हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कुल्लू के विभिन्न क्षेत्रों में नशा निवारण का संदेश, लोक गीतों के जरिए दी गई योजनाओं की जानकारी - नशा निवारण अभियान कुल्लू

कुल्लू में नशा निवारण अभियान के अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. इन कार्यक्रमों के दौरान सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से संबद्ध गीत-संगीत कला मंच के लोक कलाकारों ने लोकगीतों और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत करवाया.

Anti Drug addiction campaign

By

Published : Nov 24, 2019, 9:14 AM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू में नशा निवारण अभियान के अंतर्गत शनिवार को विभिन्न क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक एवं विशेष रूप से सक्षम वर्ग निदेशालय के सहयोग से बंजार उपमंडल की ग्राम पंचायत पलाहच और कनौन में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए.

बता दें कि इन कार्यक्रमों के दौरान सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से संबद्ध गीत-संगीत कला मंच के लोक कलाकारों ने लोकगीतों और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत करवाया. लोक कलाकारों ने समाज के कमजोर वर्गों के विकास के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी.

वीडियो रिपोर्ट

मनाली विधानसभा क्षेत्र के राजकीय महाविद्यालय हरिपुर में रोवर्स एंड रेंजर्स इकाई के वॉलंटियर्स ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत करके नशा निवारण का संदेश दिया. महिला एवं बाल विकास विभाग ने निरमंड में जागरूकता शिविर लगाकर विभिन्न महिला संगठनों की पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ नशे की समस्या पर चर्चा की.

ये भी पढ़ें: महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला, मायका पक्ष ने ससुरालियों के 'दरवाजे' पर जलाया शव

शिविर की अध्यक्षता करते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी वीरेंद्र सिंह आर्य ने कहा कि नशीले पदार्थों एवं मादक द्रव्यों के सेवन और तस्करी को रोकने में महिलाएं बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकती हैं. बंजार उपमंडल में भी महिला एवं बाल विकास विभाग ने आंगनवाड़ी कर्मचारियों के माध्यम से लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक किया.

उद्यान विभाग के अधिकारियों ने निरमंड विकास खंड की ग्राम पंचायत पोशना में शिविर लगाकर किसानों-बागवानों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी. उन्होंने किसानों और बागवानों को नकदी फसलें उगाने के लिए प्रेरित किया और अपने-अपने क्षेत्रों में नशे का कड़ा विरोध करने का आग्रह किया.

ये भी पढ़ें: किसे मिलेगा मंत्री पद...दिल्ली लौटने के बाद सीएम ने दिया ये बयान

ABOUT THE AUTHOR

...view details