हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

इस सोसायटी को मिला एशिया एक्सीलेंस अवार्ड, वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने किया पुरस्कृत

कुल्लू में विभिन्न सामाजिक कार्यों विशेषकर क्षेत्रीय अस्पताल में मरीजों के तीमारदारों के लिए भोजन की व्यवस्था करने के लिए अन्नपूर्णा चैरिटेबल सोसायटी को एशिया एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया है. सोसायटी को सुबह, दोपहर और शाम के भोजन पर प्रतिदिन दस से पंद्रह हजार रुपये तक खर्च आता है.

Annapurna Charitable Society awarded in Kullu
Annapurna Charitable Society awarded in Kullu

By

Published : Dec 15, 2019, 12:41 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू की प्रसिद्ध स्वयंसेवी संस्था अन्नपूर्णा चैरिटेबल सोसायटी को एशिया एक्सीलेंस मसे नवाजा गया है. दिल्ली में शुक्रवार को आयोजित एक समारोह में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर और लेह-लद्दाख के सांसद जमयांग शेरिंग नमग्याल ने अन्नपूर्णा चैरिटेबल सोसायटी को यह प्रतिष्ठित पुरस्कार दिया.

कुल्लू में विभिन्न सामाजिक कार्यों विशेषकर क्षेत्रीय अस्पताल में मरीजों के तीमारदारों के लिए भोजन की व्यवस्था करने के लिए अन्नपूर्णा चैरिटेबल सोसायटी को यह पुरस्कार दिया गया है. सोसायटी के कार्यक्रताओं ने बताया कि इस प्रतिष्ठित पुरस्कार का श्रेय कुल्लू के लोगों को दिया जाता है जिनके सहयोग से ही अन्नपूर्णा चैरिटेबल सोसायटी कुल्लू के क्षेत्रीय अस्पताल में मरीजों के सैकड़ों तीमारदारों को प्रतिदिन तीन समय का भोजन मुफ्त में प्रदान कर पा रहे हैं.

वीडियो रिपोर्ट

बता दें कि सोसायटी को सुबह, दोपहर और शाम के भोजन पर प्रतिदिन दस से पंद्रह हजार रुपये तक खर्च आता है. इस कार्य से मरीजों के तीमारदारों को बहुत राहत मिलती है. लोगों को अस्पताल में इस सोसाइटी की वजह से फ्री खाना मिलता है.

ये भी पढ़ें:देश भर में सबसे हरा-भरा होगा हिमाचल का एम्स अस्पताल, इस महीने से शुरू होगी OPD

ABOUT THE AUTHOR

...view details