हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कुल्लू: अपने वोट का प्रयोग करने के लिए जनता को जागरूक करेंगी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता - himachal today news

जनता अपने मत का प्रयोग कर राष्ट्र के विकास में अपना योगदान सुनिश्चित करे इसके लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की एक रैली आयोजित की गई. स्वीप कार्यक्रम के नोडल अधिकारी रमन जैन ने बताया कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अपने-अपने कार्यक्षेत्र में आम जनता के बीच जाकर लोगों को मतदान के बारे में जानकारी देंगी.

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता
कुल्लू

By

Published : Oct 28, 2021, 12:30 PM IST

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में विधानसभा और लोकसभा सीट के लिए 30 अक्तूबर को चुनाव होने हैं. ऐसे में मतदान की प्रतिशतता अधिक से अधिक हो इसके लिए निर्वाचन आयोग द्वारा भी लोगों के बीच जागरूकता फैलाई जा रही है.

कुल्लू जिला मुख्यालय ढालपुर में भी स्वीप कार्यक्रम के तहत आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की एक रैली आयोजित की गई. इस रैली को ए सी टू डीसी एसपी जसवाल के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. वहीं, अब आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अपने-अपने कार्यक्षेत्र में आम जनता के बीच जाकर लोगों को मतदान के बारे में जानकारी देंगी और जनता से आग्रह किया जाएगा कि वे अपने मत का प्रयोग अवश्य करें.

स्वीप कार्यक्रम के नोडल अधिकारी रमन जैन का कहना है कि स्वीप कार्यक्रम के तहत लोगों को जागरूक किया जा रहा है तो वहीं, लोग भी राष्ट्र के विकास में अपनी जिम्मेदारी को समझें. उनका कहना है कि व्यक्ति का वोट देश की दिशा को बदल सकता है, लेकिन कई बार लोग मतदान करने के लिए केंद्रों पर नहीं पहुंचते हैं जिससे कई बार मतदान की प्रतिशतता कम रह जाती है.

रमन जैन ने कहा कि लोग मतदान के प्रति जागरूक हों इसके लिए आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की एक रैली निकाली गई है. आंगनवाड़ी कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर लोगों को मतदान करने के बारे में प्रेरित करेंगे, ताकि देश के निर्माण में हर व्यक्ति का मत अपनी अहम भूमिका निभा सके.

कुल्लू प्रशासन के द्वारा स्वीप कार्यक्रम के तहत कई गतिविधियां आयोजित की जा रही है. बीते दिनों नेहरू युवा केंद्र कुल्लू के द्वारा भी ढालपुर के रथ मैदान में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया था. वहीं, पहली बार वोट देने वाले युवाओं के साथ मिलकर हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया था.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में 13 हजार से अधिक ऊंचाई पर बना चाचा-चाची ढाबा जो बचा चुका है सैकड़ों सैलानियों की जान

ABOUT THE AUTHOR

...view details