कुल्लूः सैंज घाटी के अतिदुर्गम क्षेत्र शाकटी मरोड़ में एक आंगनबाड़ी वर्कर की मौत का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार आंगनबाड़ी कार्यकर्ता गीता देवी अपने पति के साथ पल्स पोलियो अभियान के तहत बच्चों को पोलियो की खुराक देने जा रही थी. इस दौरान शाकटी गांव के समीप बर्फ के ऊपर पैर फिसलने से गीता देवी खाई में गिर गई.
आंगनबाड़ी वर्कर गीता देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. गीता के पति ने इसकी सूचना बंजार ऑफिस में दी. मामले की जानकारी के बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने बीएमओ बंजार रमेश, सीडीपीओ बंजार करण सिंह और नायब तहसीलदार बंजार करण सिंह सहित पुलिस के अधिकारी घटनास्थल के लिए रवाना किया है.