कुल्लू:जिला कुल्लू के उप मंडल बंजार में खाई में गिरने से एक आंगनबाड़ी सहायिका की मौत हो गई (Anganwadi helper dies after falling into a ditch) है. बंजार पुलिस की टीम ने आंगनबाड़ी सहायिका का शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं पुलिस की टीम ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. बंजार पुलिस की टीम से मिली जानकारी के अनुसार आंगनबाड़ी सहायिका केंद्र धारा सलिंगा में कार्यरत थी. वहीं जब सहायिका अपने घर की ओर जा रही थी तो धारा के पास वह खाई में गिर गई.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आंगनबाड़ी सहायिका की पहचान सना देवी, पति नरोत्तम सिंह, गांव तुंग, तहसील बंजार के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को जब आंगनबाड़ी सहायिका अपने घर की ओर जा रही थी तो धारा के पास वो रास्ते से 15 फीट नीचे खाई में जा गिरी. जिसके चलते उसके सिर पर गंभीर चोटें आई थीं. लोगों के द्वारा उसे उपचार के लिए बंजार अस्पताल लाया गया लेकिन सिर पर गंभीर चोट होने के चलते डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर (Anganwadi helper dies in Banjar) दिया.