कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के साथ-साथ जिला कुल्लू में भी 1 मार्च से महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों को शुरू कर दिया गया (Anganwadi centers started in Himachal) है. जिससे आंगनबाड़ी केंद्रों में रौनक लौट आई है. वहीं आंगनबाड़ी केंद्र आने पर बच्चों का स्वागत भी किया गया. इस अवसर पर नगर परिषद कुल्लू के पार्षद भी अपने-अपने आंगनबाड़ी केंद्रों में उपस्थित रहे और उन्होंने भी छोटे बच्चों का केंद्र में आने पर स्वागत (Anganwadi centers started in kullu) किया.
महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से जारी निर्देशों के अनुसार कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए बनाए गए नियमों के तहत ही केंद्रों को खोला गया है. वहीं केंद्र में तैनात कार्यकर्ताओं और सहायकों को वैक्सीन की दोनों डोज लगा दी गई हैं. इसके अलावा केंद्रों में सफाई का विशेष ध्यान रखा जाएगा और केंद्रों को रोजाना सैनिटाइज भी किया जाएगा.