कुल्लू: जिला क्षेत्रीय अस्पताल में डॉक्टरों की कमी को लेकर अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति की सैकड़ों महिलाओं ने ढालपुर में धरना प्रदर्शन किया.
जिला अध्यक्ष कांता महंत ने बताया कि प्रदेश सरकार जिला कुल्लू में स्वास्थ्य सुविधाओं को उपलब्ध करवाने में विफल हो रही है. प्रदेश में महिलाओं की आबादी लगभग आधी है, लेकिन अधिकतर जिला में मात्र एक ही महिला विशेषज्ञ डॉक्टर है, जबकि कई जगहों पर महिला विशेषज्ञ व बच्चा विशेषज्ञ डॉक्टरों की जगह खाली चल रही है.
कांता महंत ने बताया कि कुल्लू अस्पताल में महिलाओं को टेस्ट की सुविधा भी नहीं मिल पा रही है, जिससे उन्हें महंगे दामों पर बाहरी लोगों से टेस्ट करवाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है. उन्होंने कहा की जिला कुल्लू की अधिकतर स्वास्थ्य केंद्रों में डॉक्टर व स्टाफ की कमी होने के चलते अधिकतर स्वास्थ्य केंद्र बंद ही रहते हैं.