मनालीः प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. प्रदेश के अधिकतर जगहों में रोजाना कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में बात करें पर्यटन नगरी मनाली की तो यहां पर फिलहाल अभी तक कोरोना वायरस का कोई भी मामला सामने नहीं आया है. मनाली प्रशासन की और से भी कोरोना वायरस से बचाव के लिए पुख्ता कदम उठाए जा रहे हैं.
प्रशासन की ओर से मनाली के साथ लगते ग्रीन टैक्स बैरियर के पास बैरियर लगा कर बाहरी क्षेत्रों से आने वाले वाहनों की जांच की जा रही है और उनका पूरा पता और अन्य जरूरी दस्तावेज जांच कर ही यहां से आगे जाने दिया जा रहा है.
इसके अलावा अलावा कोई भी बाहरी व्यक्ति बेवजह जिला कुल्लू में प्रवेश करता है या उसके पास जरूरी दस्तावेज नहीं पाए जाते हैं. तो उसे वहीं से वापस भेजा जा रहा है. बैरियर पर पुलिस के जवानों की ओर से निजी व सरकारी बसों में सफर करने वाले प्रत्येक व्यक्ति की जांच पड़ताल करने के बाद ही आगे भेजा रहा है.