हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

लाहौल में फंसे कृषि मंत्री रामलाल मारकंडा का दो दिन बाद सफल रेस्क्यू, हेलीकॉप्टर से पहुंचे शिमला - एयरलिफ्ट

बीते दो दिन से लाहौल-स्पीति में फंसे कृषि मंत्री रामलाल मारकंडा को मंगलवार को एयरलिफ्ट कर लिया गया है. कृषि मंत्री 12 बजे शिमला पहुंचे और सीधे वहां से विधानसभा के लिए रवाना हुए.

himachal minister ramlal markanda rescue

By

Published : Aug 20, 2019, 2:08 PM IST

Updated : Aug 20, 2019, 3:26 PM IST

कुल्लूः बीते दो दिन से लाहौल-स्पीति में फंसे कृषि मंत्री रामलाल मारकंडा को एयरलिफ्ट कर लिया गया है. मंगलवार को मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर को लाहौल भेजा गया. जहां से कृषि मंत्री को शिमला लाया गया. कृषि मंत्री 12 बजे शिमला पहुंचे और सीधे वहां से विधानसभा के लिए रवाना हुए.

वीडियो


बता दें कि लाहौल-स्पीति में बीते दिनों भारी बर्फबारी हुई थी, जिसके बाद हुए भूस्खलन से सड़क मार्ग बंद हो गए थे. ऐसे में कृषि मंत्री सहित पर्यटक भी काफी तादात में फंसे रहे. रामलाल मारकंडा ने कहा कि बर्फबारी के कारण लाहौल-स्पीति में बड़ी संख्या में सैलानी फंसे हुए हैं. प्रशासन द्वारा सैलानियों को सुरक्षित स्थान पर पहुचांया गया है. उन्होंने कहा कि सैलानियों को घर वालों को परेशानी न हो इसके लिए घर पर भी बात कराई गई है. साथ ही साथ खाना-पीना और दवाई का इंतजाम किया गया है. लाहौल में फंसे पर्यटकों की पल-पल की जानकारी ली जा रही है. उन्होंने कहा कि बर्फबारी के चलते फसलों को भी भारी नुकसान हुआ है.

ये भी पढ़ें- राजीव गांधी की 75वीं जयंती: सीएम जयराम ने दी श्रद्धांजलि, कांग्रेस ने किया रक्तदान

Last Updated : Aug 20, 2019, 3:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details