लाहौल-स्पीतिः जिला लाहौल-स्पीति के काजा में प्रशासन की सिफारिश पर राज्य सरकार के पवन हंस हेलीकाप्टर की काजा हैलीपैड के लिए एक विशेष उड़ान हुई. इसमें बर्फबारी के चलते पांच दिनों से स्पीति में फंसे गुजरात और आंध्र प्रदेश के दो पर्यटकों सहित एक गंभीर मरीज सोनम लोटे (45) को हवाई रेस्क्यू किया गया.
उड़ान में स्पीति घाटी के आठ विद्यार्थी जिनका चयन 20 जनवरी से दो फरवरी के बीच लेह में आयोजित होने वाले एडवांस आईस हॉकी कोचिंग शिविर के लिए हुआ है, उन्हें भी इस आपातकालीन उड़ान से भुंतर पहुंचाया गया है.
इस उड़ान में काजा से भुंतर के लिए 17 यात्रियों को लिफ्ट किया गया है. भुंतर से दस यात्रियों को काजा के लिए ले जाया गया. दूसरी उड़ान भुंतर से किलाड़ हेलीपैड के लिए हुई, लेकिन रोहतांग दर्रे में खराब मौसम के चलते हेलीकाप्टर को वापस मुड़ना पड़ा.
बताया जा रहा है कि काजा निवासी सोनम लोटे मंगलवार देर शाम को अपने घर की छत पर बर्फ साफ करने के दौरान अचानक छत से नीचे गिर गए, जिससे उनके शरीर की कई हड्डियां टूट गई. स्थानीय चिकित्सक ने मरीज की हालात को देखकर उसे तत्काल घाटी से रेफर कर दिया.