कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में सैलानियों की आवाजाही बढ़ती जा रही है. इससे पर्यटन कारोबार से जुड़े कारोबारियों में अपने व्यवसाय में मुनाफा कमाने की उम्मीद भी बढ़ गई है. साहसिक पर्यटन से जुड़े कारोबारी भी बहुत खुश हैं. हालांकि, 15 जुलाई से कुल्लू में साहसिक पर्यटन पर रोक लगने जा रही है, लेकिन जुलाई माह की शुरुआत से ही राफ्टिंग व पैराग्लाइडिंग के कारोबार में तेजी देखने को मिली है.
प्रदेश सरकार के द्वारा जारी निर्देश के अनुसार 15 जुलाई से लेकर 15 सितंबर तक प्रदेश में साहसिक पर्यटन पर रोक लगी रहेगी. प्रशासन के मुताबिक इन 2 माह में बरसात का मौसम अपने शबाब पर रहता है. ऐसे में जिला कुल्लू के नदी नालों में भी जलस्तर काफी ज्यादा रहता है. बरसात से किसी को नुकसान न हो इसके लिए साहसिक गतिविधियों पर रोक लगाई गई है.
हालांकि, इस साल इस साल कोरोना संकट के चलते यह कारोबार काफी समय तक बंद रहा, लेकिन जुलाई माह में पर्यटकों की भीड़ बढ़ने के चलते जिला कुल्लू के ब्यास नदी के किनारे अब सैलानियों से चहक उठे हैं. रोजाना यहां सैकड़ों सैलानी ब्यास नदी के ठंडे पानी में रिवर राफ्टिंग का मजा ले रहे हैं. कुल्लू जिले में 5000 से अधिक युवा साहसिक पर्यटन गतिविधियों से जुड़े हुए हैं. पर्यटकों को आमद से इनके कारोबार में इजाफा देखा जा रहा है.