कुल्लू:जिला कुल्लू में मंगलवार को मौसम के साफ होने से जहां आम जनता ने कुछ राहत महसूस की है, तो वहीं जिला प्रशासन भी बर्फबारी के कारण बंद पड़ी सड़कों को खोलने में जुट (Administration team working to open roads) गया है. भारी बर्फबारी के कारण जिला कुल्लू में 45 से अधिक सड़कें प्रभावित हुई थी. अब बंद पड़ी सड़कों की बहाली का काम शुरू कर दिया गया है. इसके अलावा सोलंग नाला से अटल टनल तक सड़क मार्ग को बहाल करने के लिए बीआरओ की मशीनरी जुट गई है.
बीआरओ ने सोलंग नाला से अटल टनल तक एक तरफा सड़क सोमवार शाम को खोल दी थी. लेकिन हिमस्खलन के चलते अभी तक वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई हुई है. इसके अलावा सिस्सू से टनल के दूसरे पोर्टल की ओर भी बीआरओ की मशीनरी बर्फ हटाने के काम में जुट गई है. इसके अलावा हिमस्खलन की भी चेतावनी जारी की गई है और पर्यटकों को फिलहाल सोलंग नाला से आगे जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है.