हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

आनी: आगजनी और मृतक मामले में आनी प्रशासन ने जारी की फौरी राहत - चेत सिंह

निरमंड तहसील के सुनैर गांव में आगजनी और उप-तहसील नित्थर के पलेही में हुई युवक की मौत के मामले में आनी प्रशासन की ओर से फौरी राहत राशि प्रदान की है. आग लगने के कारण हुए नुकसान के चलते उन्हें 20 हजार रूपये फौरी राहत और पलेही पंचायत में निरमंड निवासी युवक गोपाल के मृतक पाए जाने के बाद उनके परिवार को भी 10 हजार रूपये फौरी राहत राशि जारी की गई है.

relief to fire victim and dead person family
सुनैर गांव में आगजनी

By

Published : Oct 19, 2020, 5:44 PM IST

आनी: निरमंड तहसील के सुनैर गांव में आगजनी और उप-तहसील नित्थर के पलेही में हुई युवक की मौत के मामले में आनी प्रशासन की ओर से फौरी राहत राशि प्रदान की है. सुनैर निवासी दिलीप कुमार पुत्र मोती राम के छह कमरों के मकान में आग लग गई.

आग लगने के कारण हुए नुकसान के चलते उन्हें 20 हजार रूपये फौरी राहत और पलेही पंचायत में निरमंड निवासी युवक गोपाल के मृतक पाए जाने के बाद उनके परिवार को भी 10 हजार रूपये फौरी राहत राशि जारी की गई है. एसडीएम आनी चेत सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा है कि प्रशासन की ओर से राहत राशि जारी कर दी गई है.

एसडीएम आनी चेत सिंह का कहना है कि सुनैर निवासी दिलीप कुमार का छह कमरों का कच्चा मकान था. गैस सिलेंडर के कारण हुई आगजनी के कारण करीब 15 लाख रूपये का नुकसान आंका गया है. उनका मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ है. इसके अलावा मदन लाल पुत्र मोती राम का मकान भी आगजनी की चपेट में आकर आंशिक तौर पर क्षतिग्रस्त हुआ है जिसका कुल नुकसान करीब 60 हजार रुपये आंका गया है.

वहीं, निरमंड निवासी गोपाल पुत्र हेमराज नित्थर के पलेही पंचायत के उर्मु गांव में अपने रिश्तेदार के घर आया था. इस महीने 16 अक्टूबर को गायब होने के बाद गोपाल का शव 18 अक्टूबर को परेशीधार पलेही में बरामद हुआ. एसडीएम ने कहा कि प्रशासन के ध्यान में मामला आने के बाद उचित कार्रवाई करते हुए राहत राशि प्रदान कर दी गई है.

ये भी पढ़ें:बेहतर इलाज के लिए विधानसभा अध्यक्ष और उनकी पत्नी को IGMC में किया गया शिफ्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details