कुल्लूः कोरोना वायरस जैसी महामारी का प्रकोप देश-दुनिया में फैला हुआ है. देश में लगातार जहां कोरोना मामले बढ़ते जा रहे हैं. वहीं, हिमाचल प्रदेश के बर्फीले रेगिस्तान में भी इसका प्रकोप देखने को मिल रहा है. हालांकि जिला लाहौल-स्पीति में अभी तक कोरोना वायरस का कोई भी मामला सामने नहीं आया है, लेकिन स्थानीय प्रशासन इस बीमारी के संक्रमण को रोकने के लिए पूरी ऐहतियात बरत रहा है.
जिला लाहौल स्पीति में प्रशासन के साथ-साथ स्थानीय संस्था यंग ड्रकपा एसोसिएशन भी लगातार प्रशासन के साथ मिलकर कोरोना वायरस से लड़ने में मदद कर रही है. एसोसिएशन के सदस्यों के ने बीते 14 अप्रैल से ही घाटी में आने वाले सभी वाहनों को सेनिटाइज करना शुरू कर दिया था और टैक्सी चालकों को भी सेनिटाइजर बांटे जा रहे हैं. ताकि किसी भी तरह का कोई खतरा या फिर संक्रमण फैलने की संभावना न रहे. वहीं, कुल्लू से आने वाले लोगों को भी सेनिटाइज करने के बाद ही उन्हें गाड़ी में बैठा कर अपने-अपने घरों की ओर भेजा जा सकें.
वहीं, एसोसिएशन के ने लाहौल के प्रमुख बाजारों व घरों को भी सेनिटाइज करने का काम शुरू कर दिया है. वहीं,यंग ड्रकपा एसोसिएशन ने भी कोकसर में वाहनों की जांच के दौरान जिला प्रशासन को अपना सहयोग दिया हैं. ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण को घाटी में फैलने से रोका जा सके.