हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

आदित्य विक्रम सिंह ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा, बोले- अब नहीं थामूंगा कांग्रेस का दामन - आदित्य विक्रम सिंह ने दिया इस्तीफा

आदित्य विक्रम सिंह ने कांग्रेस के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है. कांग्रेस द्वारा जारी उम्मीदवारों की लिस्ट में अपना नाम न होने से नाराज आदित्य विक्रम सिंह ने ये कदम उठाया है. वहीं, कहा जा रहा है कि उनके समर्थन में कई और कार्यकर्ता पार्टी छोड़ सकते हैं. अगर ऐसा होता है तो चुनावों में कांग्रेस को इसका बहुत बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ सकता है. (Aditya Vikram Singh resigned from congress)

आदित्य विक्रम सिंह ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा
आदित्य विक्रम सिंह ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा

By

Published : Oct 18, 2022, 10:39 PM IST

कुल्लू:कांग्रेस पार्टी द्वारा हिमाचल विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों की एक लिस्ट जारी कर दी गई है. तो वहीं, अब लिस्ट में नाम न होने के चलते कांग्रेस के नेताओं ने भी अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी है. प्रदेश कांग्रेस सचिव आदित्य विक्रम सिंह ने भी पहली लिस्ट में अपना नाम ना होने के चलते कांग्रेस पार्टी के विभिन्न पदों से अपना इस्तीफा दे दिया है और कहा है कि अब वे दोबारा कांग्रेस पार्टी का दामन नहीं थामेंगे.(Aditya Vikram Singh resigned from congress)

आदित्य विक्रम सिंह प्रदेश कांग्रेस कमेटी में सचिव के पद पर कार्यरत थे और सराज विधानसभा में कांग्रेस पार्टी के प्रभारी के रूप में भी काम कर रहे थे. वहीं, उन्होंने बंजार विधानसभा से कांग्रेस पार्टी से टिकट की मांग रखी थी और बीते 5 सालों से पार्टी के कार्यक्रमों में भी वह शामिल हो रहे थे. ऐसे में कांग्रेस पार्टी के द्वारा बंजार विधानसभा से पूर्व मंत्री खीमी राम शर्मा को प्रत्याशी घोषित किया है. जिसके चलते नाराज होकर आदित्य विक्रम सिंह ने कांग्रेस पार्टी से अपना इस्तीफा प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह को भी भेज दिया है.

फोटो.

हाल ही में आदित्य विक्रम सिंह के पक्ष में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा लारजी में एक बैठक रखी गई थी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व मंत्री खीमी राम का खुलकर विरोध किया था. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा था कि अगर आदित्य विक्रम सिंह को कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी घोषित नहीं करती है, तो कांग्रेस कार्यकर्ता सामूहिक रूप से इस्तीफा देंगे. अगर ऐसा होता है तो चुनावों में कांग्रेस को इसका बहुत बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ सकता है.

ऐसे में अब आदित्य विक्रम सिंह की नाराजगी बंजार विधानसभा में कांग्रेस पार्टी को भारी पड़ सकती है. कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देने के बाद आदित्य विक्रम सिंह का अगला कदम क्या होगा, क्या आदित्य विक्रम सिंह किसी अन्य पार्टी में शामिल होंगे या फिर भी निर्दलीय तौर पर बंजार विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे. यह सब भविष्य के गर्भ में छुपा हुआ है.

ये भी पढ़ें:कुल्लू से सुंदर ठाकुर और बंजार से खीमी राम होंगे कांग्रेस के प्रत्याशी

ABOUT THE AUTHOR

...view details