हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी को भाया मनाली में सेब का बगीचा, अठखेलियां करती आईं नजर - बॉलीवुड फिल्म हंगामा 2 की शूटिंग

जिला कुल्लू में इन दिनों जहां बाहरी राज्यों से पर्यटकों का आना जारी है. वहीं, बॉलीवुड फिल्म की शूटिंग के लिए भी कलाकार कुल्लू घाटी में पहुंचे हुए हैं. इस दौरान शिल्पा शेट्टी फिल्म की शूटिंग के अलावा अपना अन्य समय सेब के बगीचों में व्यतीत कर रही है और इन रोमांचकारी पलों को इंस्टाग्राम में शेयर कर रही है.

Actress Shilpa Shetty likes to break apples at Kullu Manali
अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी

By

Published : Oct 14, 2020, 12:31 PM IST

कुल्लूःबॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी आजकल बड़ा गढ़ में सेब के बगीचे में अठखेलियां कर रही हैं. ए फॉर एप्पल, बी फॉर बड़े एप्पल और सी फॉर छोटे एप्पल कहती हुई शिल्पा शेट्टी वीडियो में नजर आ रही है.

सेब के बगीचे में शिल्पा की अठखेलियां रोमांच को बढ़ा रही हैं. जिला कुल्लू में इन दिनों जहां बाहरी राज्यों से पर्यटकों का आना जारी है. वहीं, बॉलीवुड फिल्म की शूटिंग के लिए भी कलाकार कुल्लू घाटी में पहुंचे हुए हैं. जिसके चलते यहां का साहसिक पर्यटन व सेब के बागीचों का रोमांच भी जोर पकड़ने लगा है.

वीडियो रिपोर्ट

बॉलीवुड फिल्म हंगामा 2 की शूटिंग के लिए शिल्पा शेट्टी, परेश रावल सहित अन्य कलाकार घाटी पहुंचे हुए हैं. इस दौरान शिल्पा शेट्टी फिल्म की शूटिंग के अलावा अपना समय सेब के बगीचों में व्यतीत कर रही है और इन रोमांचकारी पलों को इंस्टाग्राम में शेयर कर रही है.

शिल्पा ने लिखा है कि 'एप्पल-एप्पल एवरीव्हेर एप्पल'. शिल्पा ने यह भी लिखा है कि यह बहुत सुंदर जगह है और चारों तरफ पेड़ों में सेब ही सेब हैं. उन्होंने कहा कि 'मैं सेब को तोड़कर खाने का आनंद लेती हूं' और सेब स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभकारी है.

उन्होंने लिखा है कि बड़ा गढ़ में यादगार पल बिताने का अवसर मिला है. शिल्पा यहां के हर एक यादगार पल को सोशल मीडिया में पोस्ट कर रही है. वहीं, रिजॉर्ट प्रबंधन की ओर से बालीवुड के लोगों की अच्छी खातिरदारी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details