कुल्लू: तेलुगु फिल्म की शूटिंग के लिए अभिनेता सुनील शेट्टी वीरवार देर रात कुल्लू पहुंचे हैं. सुनील शेट्टी के साथ फिल्म यूनिट के कई सदस्य भी हैं. पूरी यूनिट10 दिन तक यहीं रुकेगी. तेलगू फिल्म की शूटिंग सोलंगनाला, नग्गर और मनाली के आसपास की जाएगी.
पर्यटन नगरी मनाली व अन्य स्थलों पर इन दिनों पर्यटक ना होने के चलते वीरानी छाई हुई है. तेलुगू फिल्म यूनिट के यहां पहुंचने से कारोबार में भी तेजी आएगी. शुक्रवार को कुल्लू जिला में हल्की बारिश का दौर शुरू हो गया है. वहीं, बीती रात मंडी जिला में जमकर बारिश हुई और कुल्लू-मनाली सड़क मार्ग भी भूस्खलन के चलते कई घंटे बंद रहा. इस दौरान सुनील शेट्टी भी फिल्म यूनिट के साथ जाम में फंसे रहे.