कुल्लू :उपायुक्त डॉ. ऋचा वर्मा ने बताया कि कोविड-19 के दृष्टिगत जिला में चलाई गई एक्टिव केस फाइंडिंग कैंपेन के अंतर्गत जिला के सभी 457982 लोगों के अलावा यहां रह रहे बाहरी लोगों सहित कुल 4,81,768 लोगों की स्क्रीनिंग का कार्य पूरा कर लिया गया है.
उन्होंने कहा कि जिला में इस अभियान को सफल बनाने के लिए कुल 479 टीमों का गठन किया गया था, जिनमें स्वास्थ्य, आयुर्वेद और महिला एवं समाज कल्याण विभाग के कुल 960 कर्मचारियों की सेवाएं ली गई. कुछ टीमों में शिक्षा विभाग का भी सहयोग लिया गया.
प्रत्येक टीम ने अपने-अपने क्षेत्र में एक दिन में 30 घरों को कवर करके इस बड़ी जिम्मेवारी को अंजाम तक पहुंचाया है. डीसी ने अभियान की सफलता के लिए इन सभी कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया है.
डॉ. ऋचा वर्मा ने बताया कि जिला में स्वास्थ्य विभाग ने रेंडम सेंपलिंग का कार्य शुरू कर दिया गया है. यह सुनिश्चित बनाने के लिए कि जिला कोरोना मुक्त है, इसके लिए जिला के विभिन्न भागों से क्रमवार सेंपल लिए जा रहे हैं.
उन्होंने बताया कि गत बुधवार को कुल्लू अस्पताल से पांच नमूने एकत्र करके जांच के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज भेजे गए, जबकि वीरवार को जरी ब्लॉक, तेगू बेहड़, गढ़सा और क्षेत्रीय अस्पताल से 10 नमूने एकत्र करके टांडा मेडिकल अस्पताल भेजे गए. उन्होंने कहा कि हर रोज किसी न किसी भाग से नमूने एकत्र करके जांच के लिए भेजे जाएंगे और यह कार्य तब तक चलेगा जब तक यह सुनिश्चित न हो जाए कि जिला पूरी तरह से कोरोना मुक्त है.
सोशल डिस्टेंसिंग को अनसुना करना पड़ सकता है मंहगा
वहीं, उपायुक्त ने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग एक कारगर उपाय है. इसे अनसुना करना मंहगा पड़ सकता है और व्यक्ति कभी भी संक्रमित हो सकता है. सोशल डिस्टेंसिंग सर्दी, जुखाम व खांसी से ग्रसित व्यक्ति से भी आपका बचाव करता है.
उन्होंने लोगों से अपील की कि हर हालत में सामाजिक दूरी को प्राथमिकता दें. कोशिश की जानी चाहिए कि लोग अपने घर से बाहर न निकले और यदि आवश्यक ही है तो केवल एक व्यक्ति बाजार तक आवश्यक वस्तुओं की खरीद के लिए आए. उन्होंने कहा हालांकि कुल्लू जिला के लोग शासन व प्रशासन के समय-समय पर जारी किए जा रहे दिशा निर्देशों का ईमानदारी के साथ पालना कर रहें हैं.
उन्होंने स्थानीय लोगों से यह भी अपील की है कि यदि उन्हें किसी अनजान अथवा बाहरी राज्य से आए व्यक्ति का पता चलता है तो तुरंत इसकी सूचना जिला प्रशासन के साथ साझा करें.