हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मनाली में घर-घर जाकर लोगों को कोविड-19 के लक्षणों की दी जा रही जानकारी - himachal manali news

‘एक्टिव केस फाइडिंग' अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी लोगों को कोविड-19 के लक्षणों के बारे में जानकारी दें रहे हैं. प्रत्येक टीम में दो- दो लोगों को जोड़ा गया है. जो घर घर जाकर स्वास्थ्य संबधी जानकारी लोगों को दें रहे हैं.

'Active Case Finding Campaign' being run in Manali
मनाली में चलाया जा रहा 'एक्टिव केस फाइडिंग अभियान'

By

Published : Apr 7, 2020, 9:55 PM IST

मनालीः देशभर में रोजाना कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. इस महामारी से बचने के लिए देश में 21 दिन का लॉकडाउन घोषित किया गया है. ऐसे में अब हिमाचल प्रदेश में घर- घर जाकर ‘एक्टिव केस फाइडिंग' अभियान चलाया जा रहा है.

इस अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी लोगों को कोविड-19 के लक्षणों के बारे में जानकारी दें रहे हैं. प्रत्येक टीम में दो- दो लोगों को जोड़ा गया है. जो घर घर जाकर स्वास्थ्य संबधी जानकारी लोगों को दें रहे हैं.

वीडियो रिपोर्ट

इसी कड़ी में मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की गठित टीमों ने मनाली के विभिन्न गांवों एवं हर वार्डों में जाकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच की और सबंधी जानकारी प्रदान की.

अभियान के बारे में जानकारी देते हुए स्वास्थ्य कर्मचारियों ने बताया कि जिले भर में विभिन्न टीमों का गठन किया गया हैं, जो गांव के प्रत्येक घर में जाकर लोगों का स्वास्थ्य जांच रही है. उन्होंने बताया कि यह अभियान 3 अप्रैल से आरंभ किया गया है, जो 9 अप्रैल तक चलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details