कुल्लू:जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर मैदान में अब गंदगी फैलाने वालों पर नगर परिषद कुल्लू के द्वारा कार्रवाई की जाएगी. नगर परिषद कुल्लू के द्वारा ढालपुर मैदान में कर्मचारियों की तैनाती की जाएगी और यहां पर अगर कोई भी व्यक्ति खुले में कूड़ा फेंका हुआ पाया गया तो उसका चालान भी किया जाएगा.
जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर मैदान को संवारने का कार्य जहां नगर परिषद कुल्लू के द्वारा किया जा रहा है. वहीं, मैदान के चारों ओर सोलर लाइटें भी लगाई जा रही है, ताकि रात के अंधेरे में भी मैदान रोशनी से जगमगा सके. इसके अलावा यहां पर धूप सेंकने के लिए (Municipal Council Kullu) भी रोजाना सैकड़ों लोग विभिन्न मैदान में बैठते हैं, लेकिन यहां पर लोग खाने-पीने के बाद कचरे को मैदान में ही छोड़ देते हैं. ऐसे में मैदान के सुंदरता को भी इससे ग्रहण लग रहा है.
इन सब चीजों से निपटने के लिए अब नगर परिषद कुल्लू ने यहां पर गंदगी (Garbage in Dhalpul Ground) फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है. जिसके तहत यहां पर नगर परिषद कुल्लू के कर्मचारी गश्त करते रहेंगे और कोई व्यक्ति खुले में गंदगी फैलाता हुआ पाया गया तो मौके पर ही उसका चालान भी काटा जाएगा.