कुल्लू: जिला में पॉलिथीन मुक्त करने की दिशा में प्रशासन ने कार्य करना शुरू कर दिया है. पॉलिथीन के प्रयोग करने पर जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने भी कार्रवाई शुरू कर दी है. विभाग की निरीक्षण टीम ने कुल्लू, भुंतर सब्जी मंडी में पॉलीथिन का प्रयोग करने पर 20 दुकानदारों से जुर्माने के रूप में 11 हजार रुपए की राशि भी वसूला गया है.
खाद्य आपूर्ति विभाग की टीम ने बीते शुक्रवार को कुल्लू, भुंतर सब्जी मंडी में दस्तक दी. टीम ने देखा कि वहां मौजूद दुकानदारों द्वारा सब्जियों को बड़े-बड़े पॉलिथीन के बैग में पैक किये गए हैं और उसे वैसे ही बाजार में भेजा जा रहा है. जिस पर विभाग ने सभी दुकानदारों से जुर्माना वसूला, साथ ही उन्हें यह हिदायत भी दी कि वे पॉलिथीन के प्रयोग को पूरी तरह से बंद करें.