हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

गड़सा सड़क पर पलटा ट्रक, वाहनों की आवाजाही बंद

By

Published : Jul 19, 2020, 9:54 AM IST

गड़सा घाटी में रविवार सुबह क्रशर के लिए मलबा ले जा रहा यट्रक अचानक अनियंत्रित हो गया और सड़क के साथ लगती पहाड़ी से जा टकराया जिसके चलते ट्रक बीच सड़क पर ही पलट गया.

Accident on Gadsa road
गड़सा घाटी में सड़क हादसा

कुल्लू: जिला की गड़सा घाटी में रविवार सुबह मलबा लेकर आ रहा एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे में ट्रक चालक सुरक्षित है. ट्रक के सड़क पर पलटने के कारण यातायात प्रभावित रहा.

स्थानीय लोगों ने इस बारे में भुंतर पुलिस को सूचना दी. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है. जानकारी के अनुसार, क्रशर के लिए मलबा ले जा रहा ये ट्रक अचानक अनियंत्रित हो गया और सड़क के साथ लगती पहाड़ी से जा टकराया जिसके चलते ट्रक बीच सड़क पर ही पलट गया.

वीडियो

वहीं, सड़क मार्ग बंद होने के चलते भुंतर सब्जी मंडी आ रहे वाहन जाम में फंस गए. इस दौरान कुछ लोगों ने पैदल ही सड़क को पार किया. पुलिस सड़क को बहाल करने के लिए प्रयास कर रही है. फिलहाल वाहनों की आवाजाही के लिए सड़क पूरी तरह से बंद है.

ये भी पढ़ें:CM जयराम ने कोटखाई में वर्चुअल रैली को किया संबोधित, 120 करोड़ रुपये की दी सौगात

ABOUT THE AUTHOR

...view details