कुल्लू: लाहौल स्पीति के पर्यटन स्थल सरचू में मोटरसाइकिल के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से एक पर्यटक की मौत हो गई है, जबकि एक घायल हो गया है. मोटरसाइकिल पर दो पर्यटक सवार थे. मृतक की पहचान मोहम्मद शुयाब (31) पुत्र बुनियाद हुसैन निवासी 334 ए मोहल्ला पाटिया सीतापुर यूपी के रुप में हुई है, जबकि उसका साथी मो. दाऊद (31) पुत्र कबीर अहमद, 185 बी, काजियारा, सीतापुर, यूपी घायल हो गया है. राहगीरों ने सरचू पुलिस पोस्ट में तैनात पुलिस को मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त होने की जानकारी दी.
Accident in Lahaul Spiti: सरचू में मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त, पर्यटक की मौत - हिमाचल प्रदेश न्यूज़
लाहौल स्पीति के पर्यटन स्थल सरचू में मोटरसाइकिल (Accident in Lahaul Spiti) के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से एक पर्यटक की मौत हो गई है, जबकि एक घायल हो गया है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. घायल पर्यटक को सरचू सेना के चिकित्सा शिविर में प्राथमिकी उपचार दिया गया. केलांग से पुलिस और एंबुलेंस मौके के लिए रवाना हो गई है. एसपी लाहौल स्पीति मानव वर्मा घटना की पुष्टि की है. उन्होंने पर्यटकों से आग्रह किया कि मौसम को देखकर ही पर्यटन स्थलों का रुख करें और वाहन ध्यानपूर्वक चलाएं.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दोनों पर्यटक (Accident in Himachal) बाइक नंबर यूपी 34 बीएफ 4628 में सफर कर रहे थे. सरचू (Accident in Lahaul Spiti) के पास मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. घायल पर्यटक को सरचू सेना के चिकित्सा शिविर में प्राथमिकी उपचार दिया गया. केलांग से पुलिस और एंबुलेंस मौके के लिए रवाना हो गई है. एसपी लाहौल स्पीति मानव वर्मा घटना की पुष्टि की है. उन्होंने पर्यटकों से आग्रह किया कि मौसम को देखकर ही पर्यटन स्थलों का रुख करें और वाहन ध्यानपूर्वक चलाएं.
ये भी पढ़ें-हिमाचल रोपवे हादसा: NDRF ने सभी पर्यटकों को सुरक्षित निकाला, तकनीकी खराबी के कारण ट्रॉली में फंसे थे 11 लोग