कुल्लू:पूरे देश में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा 72वां स्थापना दिवस मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में कुल्लू एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने क्षेत्रीय अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन करके स्थापना दिवस मनाया. कार्यक्रम में एबीवीपी इकाई कुल्लू के 35 कार्यकर्ताओं द्वारा रक्तदान किया.
बता दें कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एक छात्र संगठन है, जिसकी स्थापना नौ जुलाई 1949 को हुई थी. विद्यार्थी परिषद का नारा ज्ञान, शील और एकता है. विद्यार्थी परिषद न केवल भारत का, बल्कि विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है.
एबीवीपी कार्यकर्ताओं द्वारा छात्र हितों और उन मेधावी छात्रों के लिए स्वामी विवेकानंद निशुल्क शिक्षा शिविर का आयोजन किया जाता है, जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए निजी कोचिंग संस्थानों में नहीं जा सकते हैं. इसके अलावा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा सामाजिक गतिविधियों में भी भाग लिया जाता है.