कुल्लू: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के नेृत्तव में जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 35ए की धारा 370 को हटाने पर जिला में एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने लड्डू बांटकर और कुल्लवी नाटी डालकर जश्न मनाया.
J&k में धारा 370 हटने पर ABVP कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न, लड्डू बांटकर दी बधाई - लोकसभा लाइव
धारा 35ए की धारा 370 जम्मू-कश्मीर में हटाने से एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने लड्डू बांटकर और कुल्लवी नाटी डालकर जश्न मनाया.
विद्यार्थी परिषद के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य महेंद्र ठाकुर ने बताया कि धारा 35ए की धारा 370 जम्मू-कश्मीर में हटाने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार का ये ऐतिहासिक फैसला है. उन्होंने कहा कि इस निर्णय से जम्मू कश्मीर में रोजगार के साधन सृजित होंगे और पर्यटन कारोबार भी तेज होगा.
विद्यार्थी परिषद कुंगा देचन ने कहा कि जिला धारा 370 के हटने पर कश्मीर में शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा, जिससे बाहरी राज्यों के छात्र भी कश्मीर में शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे. ऐसे में वहां के विकास के साथ-साथ देश का विकास होगा.