हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

एबीवीपी ने कुल्लू कॉलेज प्राचार्य के खिलाफ डीसी को सौंपा ज्ञापन, दृष्टिबाधित छात्रों के साथ अनदेखी के आरोप - दृष्टिबाधित छात्रों को राइटर की व्यवस्था

एबीवीपी के छात्रों ने कुल्लू कॉलेज प्राचार्य पर दृष्टिबाधित छात्रों की अनदेखी के आरोप जड़े (KULLU VISUALLY IMPAIRED STUDENTS PROBLEM) हैं. एबीवीपी छात्रों का कहना है कि प्राचार्य महाविद्यालय प्रबंधन द्वारा दृष्टिबाधित छात्रों को राइटर की व्यवस्था नहीं की जा रही है और दृष्टिबाधित छात्र अपने स्तर पर राइटर की व्यवस्था कर रहे हैं. उस पर भी महाविद्यालय प्रबंधन आपत्ति जता रहा है. इसी संदर्भ में एबीवीपी के छात्रों ने आज सोमवार को डीसी कुल्लू से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपकर डीसी से मामले में हस्तक्षेप करने की मांग (ABVP submitted memorandum to DC Kullu) की.

KULLU VISUALLY IMPAIRED STUDENTS PROBLEM
एबीवीपी ने कुल्लू कॉलेज प्राचार्य के खिलाफ डीसी कुल्लू को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Apr 25, 2022, 6:21 PM IST

कुल्लू:जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर के राजकीय महाविद्यालय में इन दिनों छात्र अंतिम वर्ष की परीक्षाएं दे रहे हैं. लेकिन ऐसे में इस परीक्षा के बीच एक विवाद खड़ा हुआ है. कॉलेज के छात्रों ने कॉलेज के प्राचार्य पर दृष्टिबाधित छात्रों की अनदेखी के आरोप लगाए (KULLU VISUALLY IMPAIRED STUDENTS PROBLEM) हैं. वहीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने इस मामले पर डीसी कुल्लू को ज्ञापन सौंपा और इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग रखी (ABVP submitted memorandum to DC Kullu) है. एबीवीपी के छात्रों का कहना है कि परीक्षा के दौरान दृष्टिबाधित छात्रों की मदद के लिए एक अलग से राइटर की व्यवस्था होती है जो कॉलेज प्रशासन के द्वारा ही करनी होती है.

लेकिन कुल्लू कॉलेज में प्राचार्य के द्वारा दृष्टिबाधित छात्रों को ना तो राइटर दिया जा रहे हैं और छात्रों के द्वारा खुद इसका इंतजाम किए हैं. जब छात्रों के द्वारा राइटर की व्यवस्था की जा रही है उस पर कॉलेज प्रशासन ऐतराज जता रहा (ABVP accused Kullu College principal) है. इसी मसले को लेकर ढालपुर में डीसी कार्यालय पहुंचे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने एक ज्ञापन भी सौंपा और डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग से मांग रखी कि इस मामले में हस्तक्षेप करे ताकि दृष्टिबाधित छात्रों को भी परीक्षा देने में आसानी हो सके.

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कुल्लू इकाई के अध्यक्ष नितिन ठाकुर का कहना है कि कॉलेज प्रशासन द्वारा दृष्टिबाधित छात्रों के लिए राइटर की व्यवस्था की जाती है, लेकिन कॉलेज प्रशासन ऐसा नहीं कर रहा है. ऐसे में दृष्टिबाधित छात्रा अपने स्तर पर राइटर का इंतजाम कर रहे हैं तो कॉलेज प्रशासन इस पर आपत्ति जता रहा है कि दृष्टिबाधित छात्र रोजाना बदल-बदल कर राइटर क्यों ला रहे हैं. नितिन ठाकुर ने कहा कि आजकल हर जगह पर छात्रों के वार्षिक परीक्षाएं चल रही हैं. ऐसे में रोजाना एक ही राइटर का मिलना भी संभव नहीं है. ऐसे में कॉलेज प्रशासन या तो अपने स्तर पर दृष्टिबाधित छात्रों के लिए राइटर का इंतजाम करें या फिर दृष्टिबाधित छात्रों के द्वारा जो राइटर लाए जा रहे हैं, उस मामले एतराज न जताए.

ये भी पढ़ें: नाबालिग ने सौतेली मां पर लगाए गंभीर आरोप, कहा: जिस्मफरोशी के लिए किया जा रहा मजबूर

ABOUT THE AUTHOR

...view details