कुल्लू:जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर के राजकीय महाविद्यालय में इन दिनों छात्र अंतिम वर्ष की परीक्षाएं दे रहे हैं. लेकिन ऐसे में इस परीक्षा के बीच एक विवाद खड़ा हुआ है. कॉलेज के छात्रों ने कॉलेज के प्राचार्य पर दृष्टिबाधित छात्रों की अनदेखी के आरोप लगाए (KULLU VISUALLY IMPAIRED STUDENTS PROBLEM) हैं. वहीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने इस मामले पर डीसी कुल्लू को ज्ञापन सौंपा और इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग रखी (ABVP submitted memorandum to DC Kullu) है. एबीवीपी के छात्रों का कहना है कि परीक्षा के दौरान दृष्टिबाधित छात्रों की मदद के लिए एक अलग से राइटर की व्यवस्था होती है जो कॉलेज प्रशासन के द्वारा ही करनी होती है.
लेकिन कुल्लू कॉलेज में प्राचार्य के द्वारा दृष्टिबाधित छात्रों को ना तो राइटर दिया जा रहे हैं और छात्रों के द्वारा खुद इसका इंतजाम किए हैं. जब छात्रों के द्वारा राइटर की व्यवस्था की जा रही है उस पर कॉलेज प्रशासन ऐतराज जता रहा (ABVP accused Kullu College principal) है. इसी मसले को लेकर ढालपुर में डीसी कार्यालय पहुंचे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने एक ज्ञापन भी सौंपा और डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग से मांग रखी कि इस मामले में हस्तक्षेप करे ताकि दृष्टिबाधित छात्रों को भी परीक्षा देने में आसानी हो सके.