हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

लंबित मांगों को लेकर कुल्लू में ABVP का प्रदर्शन, सरकार और विश्वविद्यालय प्रशासन को दी चेतावनी - कुल्लू में प्रदर्शन

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कुल्लू कॉलेज इकाई के अध्यक्ष राहुल विष्ट ने प्रदेश सरकार व विश्वविद्यालय प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द ही मांगों को पूरा नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा .

abvp protest in kullu
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का प्रदर्शन

By

Published : Feb 20, 2020, 4:48 PM IST

कुल्लू: प्रदेश भर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पिछले कई दिनों से छात्र हितों के लिए धरने-प्रदर्शन, क्रमिक अनशन कर रही है. इसी कड़ी में गुरुवार को विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने कुल्लू कॉलेज में कक्षाओं का बहिष्कार कर कॉलेज को बंद कराया.

कॉलेज बंद होने के करण छात्रों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा. विद्यार्थी परिषद मांग ने मांग रखी कि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय मेंपरीक्षा परिणाम एवं पुनर्मूल्यांकन न के परिणाम तुरंत घोषित किए जाएं. सड़कों की खस्ता हालत के कारण दुर्घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है. वानिकी एवं बागवानी विश्वविद्यालय नौणी और कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर की फीस वृद्धि वापस ली जाए. प्रदेश विश्वविद्यालय में इक्डोल की फीस वृद्धि को भी वापस लिया जाए.

केंद्रीय विश्वविद्यालय के स्थाई परिसर का तुरंत निर्माण किया जाए. विद्यार्थी परिषद ने छात्र संघ चुनाव भी बहाल किए जाने की मांग की है. क्लस्टर विश्वविद्यालय मंडी और हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय में नियमित नियुक्तियां की जाएं. सरकारी मेडिकल कॉलेज में मूलभूत सुविधाए प्रदान की जाएं. सरकारी विभागों में आउटसोर्सिंग पर प्रतिबंध लगाकर नियमित भर्तियां की जाएं.

वीडियो

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कुल्लू कॉलेज इकाई के अध्यक्ष राहुल विष्ट ने प्रदेश सरकार व विश्वविद्यालय प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द ही मांगों को पूरा नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा .

ABOUT THE AUTHOR

...view details