हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कुल्लू में गरजी ABVP, 'सीएम साहब प्रदेश की सड़कों का भी देखो हाल' - जयराम सरकार के खिलाफ नारेबाजी

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कुल्लू इकाई के अध्यक्ष राहुल बिष्ट का कहना है कि प्रदेश सहित जिला कुल्लू में सड़कों की हालत काफी खराब है. कुछ ही माह में जिला कुल्लू में पर्यटन सीजन भी शुरू होने वाला है लेकिन सड़कों की हाल देखकर लगता है कि यह पर्यटन स्थल न होकर कोई पिछड़ा क्षेत्र है.

abvp protest in kullu
कुल्लू में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का प्रदर्शन

By

Published : Feb 15, 2020, 7:12 PM IST

Updated : Feb 15, 2020, 8:12 PM IST


कुल्लू: शिक्षा, स्वास्थ्य और टीचरों की कमी को लेकर शनिवार को कुल्लू में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में जमकर प्रदर्शन किया है. विद्यार्थी परिषद ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए कहा कि सूबे के मुखिया जयराम ठाकुर खुद तो हेलीकॉप्टर में ही दौरे करते रहते हैं. ऐसे में उन्हें प्रदेश की सड़कों की हालत का क्या पता. सीएम जयराम ठाकुर हेलीकॉप्टर से नीचे उतर कर सड़कों पर सफर करें तो उन्हें खराब सड़कों के हालत के बारे में जानकारी मिलेगी.

प्रदर्शनकारियों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कुल्लू इकाई के अध्यक्ष राहुल बिष्ट का कहना है कि प्रदेश सहित जिला कुल्लू में सड़कों की हालत काफी खराब है. कुछ ही माह में जिला कुल्लू में पर्यटन सीजन भी शुरू होने वाला है लेकिन सड़कों की हाल देखकर लगता है कि यह पर्यटन स्थल न होकर कोई पिछड़ा क्षेत्र है.

कुल्लू अस्पताल में डॉक्टरों की कमी के चलते रोजाना ही बुजुर्ग व महिलाओं को परेशानियां उठानी पड़ती है. राहुल बिष्ट का कहना है कि कुल्लू अस्पताल एक ऐसा अस्पताल है जहां लाहौल स्पीति, जिला कुल्लू व जिला मंडी के आधे क्षेत्र की जनता इलाज के लिए आती हैं लेकिन उसके बाद भी सरकार स्वास्थ्य के क्षेत्र में कोई ध्यान नहीं दे रही है.

वीडियो

वहीं, राहुल बिष्ट ने कॉलेज में अध्यापकों की कमी को लेकर भी सरकार को घेरा. राहुल ने कहा कि कुल्लू कॉलेज में लंबे समय से अध्यापकों की भी कमी चल रही है. इस बारे में बार-बार अवगत करवाया जा चुका है लेकिन सरकार जान-बूझकर छात्रों को सुविधाएं देने में आनाकानी कर रही है, जिसका खामियाजा उन्हें आगामी दिनों में भुगतना होगा.

ये भी पढ़ें:ईटीवी भारत से बोले कृषि मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा, भांग की खेती होनी चाहिए वैध

Last Updated : Feb 15, 2020, 8:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details