कुल्लू: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कुल्लू (Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad Kullu) इकाई ने रिएपियर एग्जाम के परिणाम (Reappear Exam Result) जल्द घोषित करने की मांग की है. ताकि छात्रों को परेशानियों का सामना न करना पड़े. एबीवीपी इकाई सचवि नितिन ठाकुर ने कहा कि आजकल स्टेट कॉल के चलते हस्ताक्षर अभियान चल रहा है, जिसमें छात्रों के लोकतांत्रिक अधिकार बहाल (Democratic rights of students restored) करने की मांग की जा रही है.
एबीवीपी इकाई सचवि ने कहा कि विद्यार्थी परिषद क्लस्टर यूनिवर्सिटी को स्टेट यूनिवर्सिटी बनाने की मांग (Demand for state university) को लेकर लगातार धरना-प्रदर्शन कर रही है. कुछ दिनों पहले ही प्रदेश सरकार ने इसके लिए तो कमेटी का भी गठन किया, लेकिन हैरानी की बात यह है कि अभी तक इस कमेटी के द्वारा एक भी बैठक नहीं की गई. अगर कमेटी के द्वारा जल्द अपनी बैठक की जाती है तो वह रिपोर्ट समय पर सरकार को सौंप सकेगी. ऐसे में प्रदेश के हजारों छात्रों के हितों को ध्यान में रखते हुए कमेटी अपनी बैठक कर रिपोर्ट सरकार के समक्ष प्रस्तुत करे.
ये भी पढ़ें:देश के प्रथम मतदाता बिल्कुल स्वस्थ, अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई: डीसी किन्नौर