किन्नौर: हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को विधानसभा चुनाव कीघोषणा की गई है. ऐसे में जिला किन्नौर में विधानसभा चुनावों के मद्देनजर जिला निर्वाचन अधिकारी आबिद हुसैन सादिक ने आज प्रेस वार्ता की. उन्होंने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि 14 अक्टूबर को हिमाचल प्रदेश मे चुनाव आयोग द्वारा आदर्श आचार संहिता लागू की गयी है. ऐसे में अब आचार संहिता के बाद प्रशासन सतर्कता के साथ जिला में नियमों की सख्ती से पालना करने के लिए काम करेगा.
जिला किन्नौर में इन दिनों सेब सीजन चला हुआ है. ऐसे में आचार संहिता के बाद बागवानों को सेब बेचने के बाद धनराशि को लाने ले जाने में समस्याए आ सकती है. आबिद हुसैन सादिक ने कहा कि किन्नौर जिले में इन दिनों सेब सीजन चला हुआ है. ऐसे में जिले के सेब बागवान सेब की फसल को मंडी में बेचने के बाद अपने साथ लाखों की धनराशि साथ लेकर इधर-उधर जाते है. जिसको देखते हुए चुनाव आयोग ने इस विषय को भी रखा था. ऐसे में चुनाव आयोग ने बागवानों को सेब की फसल बेचने के बाद धनराशि का हिसाब व कागज अपने साथ रखने के निर्देश दिए है ताकि फ्लाइंग स्कॉड को मौके पर धनराशि का हिसाब पता चल सके.