हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

अक्टूबर माह में सीएम जयराम ठाकुर आनी को देंगे करोड़ों की सौगात: किशोरी लाल ठाकुर - आनी प्रेस कॉन्फ्रेंस

सीएम जयराम ठाकुर अक्टूबर माह में आनी को करोड़ों की सौगात देंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री क्षेत्र में करीब 200 करोड़ रुपये की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे. यह बात आनी विधानसभा क्षेत्र के विधायक किशोरी लाल सागर ने विश्राम गृह में पत्रकार वार्ता के दौरान कही.

MLA Kishori Lal Sagar organized Press Conference in Anni
विधायक किशोरी लाल सागर

By

Published : Sep 21, 2020, 2:09 PM IST

आनीः विधानसभा क्षेत्र आनी का अक्टूबर माह में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का दौरा प्रस्तावित है. इस दौरान मुख्यमंत्री क्षेत्र में करीब 200 करोड़ रुपये की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे. यह बात आनी विधानसभा क्षेत्र के विधायक किशोरी लाल सागर ने विश्राम गृह में पत्रकार वार्ता के दौरान कही.

विधायक किशोरी लाल सागर ने कहा कि मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौर के दौरान वे आनी और निरमण्ड खंडों में जलशक्ति विभाग की करीब 100 करोड़ रुपये की लागत की विभिन्न योजनाओं को जनता को समर्पित करेंगे और शिलान्यास करेंगे. इसके अलावा निरमण्ड में 2 करोड़ रुपये की लागत से बनकर तैयार हुए विद्युत विभाग के 22 केवी क्षमता वाले सबस्टेशन का भी लोकार्पण करेंगे.

किशोरी लाल सागर, बीजेपी विधायक

वहीं, निरमण्ड के टिकरी में करीब 62 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले 66 केवी क्षमता वाले विद्युत सबस्टेशन का शिलान्यास भी करेंगे. विधायक किशोरी लाल सागर ने बताया कि निरमण्ड में 8 करोड़ 31 लाख रुपये की लागत से बनकर तैयार हुए आईटीआई के भव्य भवन का लोकार्पण और निरमण्ड में ही तहसील कल्याण भवन का शिलान्यास मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की ओर से किया जाएगा.

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के इस दौर के दौरान पीडब्ल्यूडी की करीब 25 करोड़ रुपयों की विभिन्न सड़कों का शिलान्यास और उद्घाटन भी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर करेंगे. विधायक किशोरी लाल सागर ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार जताते हुए कहा कि 25 जनवरी 2018 को आनी के दौर के दौरान की गई उनकी सभी घोषणाओं पर काम शुरू हो चुका है, जबकि कई घोषणाएं पूरी भी की जा चुकी हैं.

ये भी पढ़ेंः शव गृह निर्माण कार्य को लेकर उपजा विवाद, कांग्रेस महासचिव ने उठाए सवाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details