कुल्लू:हिमाचल प्रदेश में चुनावी साल होने के चलते आम आदमी पार्टी भी अब काफी सक्रिय हो गई है और जनता के बीच आम आदमी पार्टी तीसरा विकल्प बन पाएगी या नहीं इसको लेकर भी पार्टी के नेताओं ने अपनी कसरत शुरू कर दी है. वहीं, अब आम आदमी पार्टी के द्वारा हिमाचल प्रदेश के चारों लोकसभा क्षेत्रों में रथ यात्रा का आयोजन किया जाएगा, जिस का आगाज जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर से आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Kejriwal in Himachal) ने कर दिया है. अरविंद केजरीवाल के साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी मौजूद थे.
कुल्लू में आम आदमी पार्टी की तिरंगा यात्रा:कुल्लू पहुंचे आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने (Arvind Kejriwal in Kullu) जहां, यहां पर ढालपुर में कॉलेज गेट से लेकर मेन चौक तक तिरंगा यात्रा का आयोजन किया. तो वहीं, ढालपुर चौक पर उन्होंने हजारों की भीड़ को भी संबोधित किया. हालांकि मौसम भी काफी गर्म था और सुबह से ही कार्यकर्ता ढोल नगाड़े लेकर अरविंद केजरीवाल का इंतजार कर रहे थे. राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल करीब 2 बजे कुल्लू पहुंचे लेकिन तब भी कार्यकर्ताओं का हौसला कम नहीं हुआ था.
केजरीवाल बोले-दिल्ली की तर्ज पर हिमाचल में भी मिलेगा फ्री इलाज:अरविंद केजरीवाल ने प्रदेश सरकार को घेरते हुए कहा कि हर साल हजारों करोड़ों का बजट पास किया जाता है, लेकिन उस बजट से ना तो कोई रोजगार के क्षेत्र में कार्य होता है और ना ही जनता को मूलभूत सुविधाएं मिल पाती हैं. ऐसे में यह पैसा कहां जाता है इसके बारे में भी पार्टी के द्वारा छानबीन की जाएगी. उन्होंने स्वास्थ्य के क्षेत्र में सरकार को घेरते हुए कहा कि हिमाचल में स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव है. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी ने दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिक बनाए हैं. उसी तर्ज पर पंजाब में भी मोहल्ला क्लीनिक बनाए जाएंगे और अगर हिमाचल में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी तो यहां भी लोगों को इलाज फ्री मिलेगा ये उनका वादा है.