कुल्लू: जिला कुल्लू में भारी बारिश की वजह से हालात सामान्य से खराब हैं. यहां भारी बारिश के कारण सैंज घाटी में भूस्खलन की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई. बता दें कि भूस्खलन होने से पेड़ों के साथ पत्थर भी गिरे थे. जिसकी चपेट में आने से महिला की मौत हुई.
कुल्लू की सैंज घाटी में भूस्खलन की चपेट में आई महिला, मौत - हिमाचल प्रदेश
भारी बारिश होने के कारण सैंज घाटी में भूस्खलन की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई.
भूस्खलन
जानकारी के अनुसार वीरवार को सैंज घाटी के पाशी गांव की कला बांन्तु घास लाने के लिए जंगल गई थी. भारी बारिश के चलते अचानक जंगल में भूस्खलन हुआ और उसमें कला देवी भी दब गई. जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.