कुल्लू:जिला कुल्लू के उपमंडल बंजार में तीर्थन घाटी की ग्राम पंचायत शर्ची से एक व्यक्ति लापता (person missing from Bandal village) हो गया है. वहीं, परिजनों व पुलिस ने मिलकर लापता व्यक्ति की तलाश शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार पिछ्ले कल करीब छह बजे शाम भाग चंद, पुत्र स्वर्गीय माडू राम, गांव बंदल, उम्र-63 वर्ष अपने घर से रोपा कैंची मोड़ घराट के लिए (Bandal village of Banjar) आया था. स्थानीय लोगों ने उसे नदी किनारे घराट वाले रास्ते पर जाते हुए देखा था. लेकिन वह न तो घराट पहुंचा और न ही घर वापिस आया.
घराट को गया था भाग चंद, अब तक नहीं लौटा वापस, नदी किनारे मिली लाठी - घराट को गया था भाग चंद
बंजार में तीर्थन घाटी की ग्राम पंचायत शर्ची से एक व्यक्ति लापता (person missing from Bandal village) हो गया है. लापता भाग चंद घर से घराट के लिए निकला था, लेकिन बाद में वापस नहीं लौटा. ग्रामीणों ने उसे नदी किनारे घराट वाले रास्ते पर जाते हुए देखा था. लेकिन वह न तो घराट पहुंचा और न ही घर वापिस आया. वहीं, उसकी चलने की लाठी उसी रास्ते में मिलने पर परिजनों को उनके नदी में बहने की आशंका जताई है. पढ़ें पूरी खबर...
परिजनों ने इधर-उधर आस पड़ोस और रिश्तेदारी में हर जगह भाग चंद का पता किया, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा. परिजनों ने पुलिस में इसके लापता होने की सूचना दर्ज करा (Elderly missing from Kullu) दी है. भाग चंद के बेटे योग राज ने बताया कि उनके पिता कल शाम से संदिग्ध परिस्थिति में लापता हो गए हैं. वह अपने घर से घराट के लिए निकले थे, लेकिन वापिस घर नहीं पहुंचे. अपने तौर पर काफी खोजबीन के बाद पता चला कि उनके पिता को स्थानीय लोगों ने घराट के लिए नदी किनारे वाले रास्ते पर जाते हुए देखा था.
लेकिन नदी में गिरते हुए किसी ने नहीं देखा है. उनकी चलने वाली लकड़ी की लाठी उसी रास्ते में मिलने पर परिजनों को उनके नदी में बहने की आशंका जताई है. परिजन पिछ्ली रात से ही भाग चंद की तलाश में नदी किनारे खोज बीन कर रहे हैं. अब थाना बंजार में उनके लापता होने की रिपोर्ट भी दर्ज करा दी (Kullu missing person) गई है.