हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

ब्यास नदी से मिला नाबालिग का शव, हत्या के आरोप में एक युवक गिरफ्तार - Kullu

कुल्लू पुलिस पिछले 18 दिनों से नाबालिग में जुटी थी. पुलिस के हाथ कई सबूत लगे हैं. जिससे हत्या की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता है. धारा 302 के तहत पुलिस मामले की जांच कर रही है.

A minor girl dead body found in Beas river

By

Published : Jul 19, 2019, 8:54 AM IST

Updated : Jul 19, 2019, 10:22 AM IST

कुल्लू: जिला के पतलीकूहल उपमंडल में बहने वाली ब्यास नदी से पुलिस ने एक लड़की का शव बरामद किया है. उक्त नाबालिग लड़की पिछले 18 दिनों से लापता थी. जिसकी पुलिस कई दिनों से तलाश कर रही थी. वहीं, पुलिस ने दो दिन पहले एक युवक को नाबालिग को भगाने के आरोप में सोलन से गिरफ्तार किया था.

लापता लड़की का शव मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. केस को लेकर ऊझी घाटी में चर्चाओं का माहौल है. गिरफ्तार युवक को पुलिस उस जगह ले गई, जहां से नाबालिग का शव बरामद हुआ था. पुलिस के हाथ कई सबूत लगे हैं. जिससे हत्या की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता है.

गौरतलब है कि करीब दो दिन पहले पुलिस ने पहले ही लापता लड़की के मामले में एक युवक को हिरासत में लिया था. रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी से भी पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि आरोपी की कुछ महीने पहले ही शादी हुई थी लेकिन बाद में किन्हीं कारणों से शादी टूट गई. पुलिस की जांच में सामने आया है कि दोनों के बीच 30 जून तक बातचीत होती रही है. इसके बाद से ही नाबालिग लापता थी.

मामले की पुष्टि करते हुए एसपी गौरव सिंह ने कहा कि छानबीन के बाद पुलिस ने आरोपी सोनू निवासी गांव नशाला तहसील लरांकेलो को गिरफ्तार किया था. आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन चल रही है. धारा 302 के तहत पुलिस जांच में जुटी है.

Last Updated : Jul 19, 2019, 10:22 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details