कुल्लू: देश में अब बॉक्सिंग से भी युवा खिलाड़ियों को रोजगार के नए अवसर हासिल होंगे, ताकि युवा बॉक्सिंग के साथ-साथ अपना भविष्य भी मजबूत कर सकें. वहीं, जिला कुल्लू में भी दशहरा उत्सव के दौरान राष्ट्रीय स्तर की बॉक्सिंग प्रतियोगिता आयोजित करवाई जाएगी.
कुल्लू में प्रोफेशनल बॉक्सिंग एसोसिएशन की एक बैठक आयोजित की गई. बैठक में एसोसिएशन की कार्यकारिणी का गठन किया गया तो वहीं, युवा खिलाड़ियों के भविष्य को लेकर भी बैठक में मंथन किया गया. बैठक को संबोधित करते हुए एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष सुमित शर्मा ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव के दौरान एक प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. जिसमें देशभर के राष्ट्रीय खिलाड़ी भाग लेंगे.
सुमित शर्मा ने बताया कि अब बॉक्सिंग को रोजगार के साथ भी जोड़ने का प्रयास एसोसिएशन के द्वारा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि देश भर में बॉक्सिंग के खिलाड़ी कई सालों के बाद प्रतियोगिता में भाग लेते हैं. ऐसे में उन्हें प्रेक्टिस करने में भी काफी दिक्कतें होती है. पूरी दुनिया में बॉक्सिंग सबसे अधिक पैसे कमाने वाला खेल है. ऐसे में युवा खिलाड़ियों को बॉक्सिंग के माध्यम से ही रोजगार देने का भी प्रयास किया जाएगा.
सुमित शर्मा ने बताया कि जिला कुल्लू में बॉक्सिंग के खिलाड़ियों को प्रेक्टिस करने के लिए रिंग की व्यवस्था भी नहीं है. जिसके लिए एसोसिएशन जल्द ही जिला प्रशासन से भी मुलाकात करेगा और आग्रह किया जाएगा कि ढालपुर व उसके साथ लगते इलाकों में किसी खाली जगह को चयनित किया जाए. जहां पर बॉक्सिंग एसोसिएशन के द्वारा रिंग की स्थापना की जा सके, ताकि जिला कुल्लू में खिलाड़ियों को रोजाना बॉक्सिंग की प्रेक्टिस करने का मौका मिल सके.
ये भी पढ़ें-उपचुनाव की घोषणा, हिमाचल में 3 विधानसभा और 1 लोकसभा सीट पर 30 अक्टूबर को होगी वोटिंग