मनाली: हिमाचल प्रदेश के मनाली में पेंटर का काम करने वाले एक व्यक्ति की पैर फिसलने से मौत हो गई है. मृतक की पहचान सूरज पहवा(19) पुत्र प्रेम पहवा निवासी गांव मंगल पुर बुधरिया बिहार के रूप में हुई है.
पेंट करते समय पेंटर के साथ अचानक हुआ हादसा, अस्पताल में मौत - मजदूर मौत मनाली
मनाली में एक पेंटर की काम करते हुए मौत हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार मृतक पर्यटन नगरी मनाली के अलेउ में पेंटर का कार्य करता था. बताया जा रहा है कि मृतक पेंट करते समय अचानक सीढ़ी से पैर फिसलने के कारण जमीन पर गिर गया था. हादसे के बाद उसे इलाज के लिए मिशन अप्टल मनाली अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में इलाज के दौरान मजदूर ने दम तोड़ दिया.
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अस्पताल के शवगृह में रखा. वहीं, एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. मजदूर के परिवार को सूचना दे दी गई है.