हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

चलती बस का दरवाजा खुलने से दो लड़कियां गिरी बाहर, 1 की मौत...एक जख्मी - दरवाजा खुलने से एक की मौत

बागीपुल के साथ चलती निजी बस की खिड़की खुलने से दो लड़कियां बाहर गिर गई. हादसे में एक की मौत और एक लड़की गम्भीर रूप से घायल है. डीएसपी आनी रविन्द्र नेगी ने घटना की पुष्टि की है.

a-girl-died-after-open-door-of-a-moving-bus-in-anni
फोटो.

By

Published : Mar 1, 2021, 7:09 PM IST

आनी:निरमंड खंड के अन्तर्गत बागीपुल के साथ चलती निजी बस की खिड़की खुलने से दो लड़कियां बाहर गिर गई. हादसा में एक लड़की गम्भीर रूप से जख्मी है और एक की मौत हो गई. डीएसपी आनी रविन्द्र नेगी ने घटना की पुष्टि की है.

चलती बस से गिरी दो लड़कियां

इस दौरान उन्होंने बताया कि निरमण्ड खण्ड के अन्तर्गत ठारला से रामपुर रुट पर चलने वाली बस से सुबह करीब 9 बजे दवाह नाम स्थान पर दो लड़कियां बागीपुल के लिए बैठीं. इसी बीच तीन किमी आगे पहुंचते ही छबीर कैंची के पास चलती बस की खिड़की अचानक खुली गई. खिड़की खुलने से दवाह निवासी दोनों लड़कियां बस के दरवाजे से बाहर सड़क पर गिर गई.

एक लड़की की अस्पताल में मौत

गम्भीर हालत में उपचार के लिए दोनों को निरमण्ड अस्पताल पहुंचाया गया. इस दौरान डॉक्टर ने एक लड़की को मृत घोषित किया. मृतक युवती की पहचान संध्या उम्र 20 पुत्री रोशन लाल निवासी दवाह, निरमण्ड के रूप में हुई है, जबकि घायल लड़की की पहचान दीपा पुत्री बिहारी लाल दवाह गांव की निवासी है.

पुलिस ने दर्ज किया मामला

डीएसपी ने बताया कि दोनों लकड़ियां बागीपुल में सिलाई सेंटर में सिलाई, कढ़ाई का प्रशिक्षण कर रही थीं. उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस बारे में मामला दर्ज कर लिया है कर छानबीन भी शुरू कर दी है.

चालक व परिचालक गिरफ्तार

मिली जानकारी के अनुसार बस चालक व परिचालक को गिरफ्तार कर लिया है. उधर, प्रशासन ने मृतक के परिजनों को 10 हजार रुपये और घायल को 2 हजार रुपये की फौरी राहत प्रदान की है. इस घटना पर आनी के विधायक किशोरीलाल सागर ने गहरा दुःख व्यक्त किया है.

ये भी पढ़ेंःहिमाचल प्रदेश को केंद्र की बड़ी सौगात, रेल मंत्री ने कही ये बड़ी बात

ABOUT THE AUTHOR

...view details