हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी का हिमाचल से गहरा नाता, मनाली को मानते थे अपना दूसरा घर - 95th death anniversary of late Atal Bihari Vajpayee

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने स्व. अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्वाजंलि दी और पूजा में भी भाग लिया. साथ ही उनके निवास स्थान गांव प्रीणी में एक बूटा बेटी के नाम योजना का भी शुभारंभ किया

death anniversary of late Atal Bihari Vajpayee
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने स्व. अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्वाजंलि दी और पूजा में भी भाग लिया

By

Published : Dec 25, 2019, 3:43 PM IST

Updated : Dec 25, 2019, 5:27 PM IST

मनाली: प्रदेश सरकार ने स्व.अटल बिहारी वाजपेयी की 95वीं जयंती के उपलक्ष्य पर बुधवार को मनाली में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया. प्रीणी गांव में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत की.

कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री गोबिंद सिंह के साथ सीएम जयराम.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने स्व. अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्वाजंलि दी और पूजा में भी भाग लिया. साथ ही उनके निवास स्थान प्रीणी गांवमें एक बूटा बेटी के नाम योजना का भी शुभारंभ किया. इसके पश्चात अलेउ स्थित अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण संस्थान में आयोजित किए गए समारोह में भी भाग लिया.

मनाली में आयोजित इस समारोह में दिल्ली से भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सीधा प्रसारण भी दिखाया गया जिसमें भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मनाली में बन रही रोहतांग टनल का भी जिक्र किया और रोहतांग टनल का नाम बदल कर अटल टनल किया.

वीडियो रिपोर्ट.

प्रधानमंत्री ने कहा कि स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी का मनाली से गहरा नाता रहा है और उनका वहां पर अपना दूसरा घर भी है. उन्होने कहा कि उनकी जयंती के उपलक्ष्य पर रोहतांग टनल का नाम भी आज बदल कर अटल टनल किया गया है.

वहीं, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की 95वीं जयंती के उपलक्ष्य पर मनाली में कार्यक्रम का अयोजन किया जा रहा है. उन्होने कहा कि स्व. अटल बिहारी वाजपेयी का मनाली से गहरा नाता रहा है और वह मनाली को अपना दुसरा घर मानते थे.

ये भी पढ़ें: मनाली में 3 बार गूंजी अटल की कविताएं, हिमाचली कवियों की मौजूदगी में सुनाई थीं अपनी रचनाएं

Last Updated : Dec 25, 2019, 5:27 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details