मनाली: प्रदेश सरकार ने स्व.अटल बिहारी वाजपेयी की 95वीं जयंती के उपलक्ष्य पर बुधवार को मनाली में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया. प्रीणी गांव में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत की.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने स्व. अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्वाजंलि दी और पूजा में भी भाग लिया. साथ ही उनके निवास स्थान प्रीणी गांवमें एक बूटा बेटी के नाम योजना का भी शुभारंभ किया. इसके पश्चात अलेउ स्थित अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण संस्थान में आयोजित किए गए समारोह में भी भाग लिया.
मनाली में आयोजित इस समारोह में दिल्ली से भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सीधा प्रसारण भी दिखाया गया जिसमें भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मनाली में बन रही रोहतांग टनल का भी जिक्र किया और रोहतांग टनल का नाम बदल कर अटल टनल किया.