हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मंडी पुलिस ने 900 ग्राम चरस की बरामद, चकमा देकर भागा आरोपी

मंडी में SIU टीम ने 900 ग्राम चरस बरामद करने में कामयाबी हासिल की है, लेकिन आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया है. हालांकि पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

900 grams charas recovered
मंडी पुलिस ने 900 ग्राम चरस की बरामद

By

Published : Mar 27, 2021, 5:29 PM IST

मंडी: जिला की SIU टीम ने 900 ग्राम बरामद करने में सफलता हासिल की है, लेकिन आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया है. बहरहाल पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

पुलिस को नाकेबंदी के दौरान मिली सफलता

नशे के अवैध कारोबार की शिकायतें मिलने पर एसआईयू की एक टीम कश्मलीधार में नाके पर तैनात थी. इसी दौरान एक व्यक्ति हाथ में बैग लेकर आ रहा था, लेकिन आरोपी ऊंचाई पर होने के कारण चकमा देकर फरार हो गया. एसआईयू की टीम तस्कर को दबोचने में असफल रही. हालांकि पुलिस को मौके पर 900 ग्राम चरस बरामद हुई.

पुलिस ने शुरू की आरोपी की तलाश

एसपी मंडी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि SIU टीम ने 900 ग्राम बरामद की है, लेकिन आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें:कांगड़ा में नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के आरोपी को सजा, जेल में बिताएगा 10 साल

ABOUT THE AUTHOR

...view details