कुल्लू:पिरड़ी में आज से आठवीं राष्ट्रीय राफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा और इस प्रतियोगिता का शुभारंभ शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर के द्वारा किया जाएगा. 3 दिनों तक आयोजित होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में 17 राज्यों के करीब 250 खिलाड़ी भाग लेंगे. जिसमें तमिलनाडु, केरल, हरियाणा, सिक्किम, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल, गोवा सहित कई अन्य राज्यों की टीमें भी विशेष रूप से शामिल रहेंगी.
National Rafting Competition: ब्यास की धारा में आज से हुनर दिखाएंगे 17 राज्यों के खिलाड़ी - हिमाचल प्रदेश में राष्ट्रीय राफ्टिंग प्रतियोगिता
National Rafting Competition in Kullu: जिला कुल्लू के पिरड़ी में आज से आठवीं राष्ट्रीय राफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. 3 दिनों तक आयोजित होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में 17 राज्यों के करीब 250 खिलाड़ी भाग लेंगे. जिसमें तमिलनाडु, केरल, हरियाणा, सिक्किम, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल, गोवा सहित कई अन्य राज्यों की टीमें भी विशेष रूप से शामिल रहेंगी.
![National Rafting Competition: ब्यास की धारा में आज से हुनर दिखाएंगे 17 राज्यों के खिलाड़ी 8th National Rafting Competition](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-16427647-162-16427647-1663690915429.jpg)
बता दें कि (National Rafting Competition) इंडियन क्याकिंग और कैनोइंग एसोसिएशन नई दिल्ली राफ्टिंग प्रशिक्षण संस्थान पिरड़ी में यह चैंपियनशिप करवा रहा है. ब्यास नदी की जलधारा में देश के 250 राफ्टिंग खिलाड़ी करतब दिखाएंगे. चैंपियनशिप 21 से 23 सितंबर तक आयोजित की जाएगी. तीन दिन तक चलने वाली चैंपियनशिप में स्प्रिंट, स्लालम, आएक्स और मैराथन का आयोजन किया जाएगा. क्याकिंग और कैनोइंग एसोसिएशन कुल्लू के महासचिव नवीन कुमार ने कहा कि चैंपियनशिप में देश के 17 राज्यों के 250 राफ्टिंग खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि ट्रायल के बाद पुरष वर्ग की ए (National Rafting Competition in Himachal Pradesh) और बी तथा महिला वर्ग की ए और बी टीम का गठन किया गया.
ये भी पढ़ें-Chandigarh University MMS Case: आरोपी रंकज वर्मा का भाई आया सामने, कही ये बात