कुल्लू:एक ओर जहां सरकार और जिला प्रशासन लोगों को कोरोना महामारी से बचाने के लिए लगातार प्रयास कर वैक्सीनेशन पर जोर दे रहे. वहीं,जिले में कोरोना वैक्सीन(corona vaccine) का पहला टीका लगाने के 84 दिन बाद भी दूसरा टीका लगाने लोग नहीं पहुंच रहे.आंकड़ों की बात की जाए तो एक-दो हजार नहीं 70 हजार है जो दूसरी डोज लगाने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे. जिले में 3,52,108 लोगों को कोरोना वैक्सीन का पहला टीका लग चुका.
कुल्लू में 70 हजार लोग नहीं लगा रहे कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज, जानिए पहली डोज कितनों को लगी - Kullu Corona News
कुल्लू में 70 हजार लोग(70 thousand people) कोरोना वैक्सीन(corona vaccine) की दूसरी डोज लगाने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे. प्रशासन के लिए यह एक बड़ी चुनौती साबित हो रही है.अधिकारियों का कहना है कि लगातार जागरूक किया जा रहा,लेकिन लोग 84 दिन का समय पूरा होने के बावजूद दूसरी डोज लगाने नहीं पहुंच रहे जो चिंता का विषय है.
जिनमें से 2,17,600 लोगों को अभी तक कोरोना वैक्सीन का दूसरा टीका लगा, जबकि 70 हजार लोग ऐसे हैं, जिन्हें पहला टीका लगाए हुए 84 दिन का समय हो चुका ,लेकिन उसके बावजूद भी वह दूसरा टीका नहीं लगा रहे. हालांकि, जिला प्रशासन व जिला स्वास्थ्य विभाग की तरफ से बार-बार लोगों से कोरोना महामारी के मद्देनजर वैक्सीन का दूसरा टीका लगाने की अपील की जा रही है. बावजूद इसके लोग इसमें दिलचस्पी नहीं दिखा रहे. जिसके चलते प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के लिए इन 70 हजार लोगों को दूसरा टीका लगाना चुनौती बन गया है.
डीसी आशुतोष गर्ग(DC Ashutosh Garg) ने बताया कि जिले में स्वास्थ्य विभाग वैक्सीन मुहिम के साथ ही लोगों को वैक्सीन लगाने बारे जागरूक भी किया जा रहा, लेकिन तब भी जिले में 70 हजार लोग ऐसे, जिनको पहली डोज लगाए हुए 84 दिन का समय पूरा हो चुका,लेकिन वह दूसरी डोज के लिए नहीं पहुंच रहे.
ये भी पढ़ें:सांसद प्रतिभा सिंह ने सोनिया गांधी से की मुलाकात, जानिए क्या दिया फीडबैक