हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कुल्लू गोली कांड मामले में 7 युवक गिरफ्तार, योगेश की मौत के कारण का पता लगाएगी पुलिस - Yogesh murder case in Kullu

जिला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी के बरशैणी में गोली कांड मामले में (Yogesh murder case in Kullu) कुल्लू पुलिस की टीम ने 7 युवकों को गिरफ्तार किया है. छानबीन में पता चला है कि गोली कांड से पहले मृतक युवक की कुछ युवकों के साथ लड़ाई भी हुई थी. पढे़ं पूरा मामला...

Yogesh murder case in Kullu
कुल्लू गोली कांड मामले में 7 युवक गिरफ्तार

By

Published : May 1, 2022, 10:55 PM IST

कुल्लू:जिला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी के बरशैणी में गोली कांड मामले में कुल्लू पुलिस की टीम ने 7 युवकों को गिरफ्तार किया है. छानबीन में पता चला है कि गोली कांड से पहले मृतक युवक की कुछ युवकों के साथ लड़ाई भी हुई थी. फिलहाल अभी यह पता नहीं चल पाया है कि गोली किसने चलाई है. सोमवार को सातों युवकों को अदालत में पेश किया जाएगा और इस मामले की छानबीन अभी भी जारी है.

मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि इनका आपस में झगड़ा हुआ था. सातों लड़के 27 अप्रैल की शाम को रात तक योगेश की गाड़ी में अलग-अलग समय पर उसके साथ थे. 27 अप्रैल को योगेश अपनी सेंट्रो कार में भुंतर गया था. यह सभी सात युवक भी भुंतर आए थे. दो लड़के भुंतर से ही योगेश की कार में बैठ गए थे. ये सभी जरी में फिर एकत्र हुए. शराब पीकर जरी के मेले में डांस किया, फिर जितेंद्र, सुरेंद्र, महेश्वर, अनिकेत व ठाकुर चंद उसकी गाड़ी में जरी से बरशैणी को आए. रास्ते में उच्चधार में इन्होंने फिर शराब पी. घटना से पहले युवकों के बीच झगड़ा हुआ था.

कुल्लू गोली कांड मामले में 7 युवक गिरफ्तार

अब पुलिस इनसे रिमांड में यह पूछताछ करेगी (Yogesh murder case in Kullu) कि झगड़ा किसके साथ हुआ और किस बात को लेकर हुआ. वहीं, पुलिस इस मामले में प्रयोग किए गए हथियार को भी बरामद करेगी. गौर रहे कि 27 अप्रैल को करीब 11 बजे रात बरशैणी में योगेश की गोली लगने से हत्या हो गई थी. इसके बाद योगेश के चार दोस्तों को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया था.

हालांकि पहले युवकों ने अपने बयान में तोष जाने की बात कही थी, लेकिन अब भुंतर जाने की बात सामने आई. रविवार शाम को सात युवकों को गिरफ्तार कर हत्या का मामला दर्ज किया गया है. एएसपी कुल्लू सागर चंद्र ने बतायाा कि पुलिस रिमांड में अब युवकों से मामले की गहनता से पूछताछ की जाएगी.

ये भी पढे़ं:कुल्लू में गोलीकांड, कार में सवार 21 साल के युवक की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details