कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में तीन विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर सारी तैयारियां पूरी हो गई है. 30 अक्टूबर को वोटिंग होगी. सभी मतदान केंद्रों पर पोलिंग पार्टिंयां पहुंच चुकी है. सुबह 8 बजे से संध्या 6 बजे तक वोट डाले जाएंगे. उपचुनाव को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
मंडी संसदीय सीट के अंतर्गत कुल्लू में भी मतदान को लेकर सारी तैयारियां पूरी हो गई हैं. जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने बताया कि मतदान के लिए जिला में कुल 604 केन्द्रों की स्थापना की गई है. इनमें 55 मतदान केन्द्र संवेदनशील तथा 6 क्रिटिकल हैं. सभी क्रिटिकल मतदान केन्द्रों पर केन्द्रीय पैरामिलिट्री बलों की तैनाती की गई है. मतदान प्रक्रिया को स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए लगभग 2500 पुलिस जवानों सहित कुल 6000 अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है. पोलिंग पार्टियां अपने-अपने मतदान केन्द्रों पर पहुंच चुकी हैं और वोटिंग के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है.