हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

रोहतांग की खूबसूरती के पर्यटक हुए 'दीवाने', पहले दिन 5 हजार टूरिस्ट - कुल्लू-मनाली

रोहतांग दर्रे पर अभी भी बर्फ की मोटी चादर बिछी हुई है. वहीं, जून माह में भी बर्फ देख सैलानी काफी खुश नजर आए. पहले दिन ही तेरह सौ वाहनों में करीब 5 हजार सैलानी रोहतांग पहुंचे

रोहतांग पास

By

Published : Jun 2, 2019, 12:29 PM IST

मनाली: विश्व प्रसिद्ध रोहतांग दर्रा के बहाल होते ही अब सैलानियों ने भी रोहतांग का रुख करना शुरू कर दिया है. पहले दिन ही तेरह सौ वाहनों में करीब 5 हजार सैलानी रोहतांग पहुंचे और बर्फ से ढकी वादियों को अपने कैमरों में कैद किया. रोहतांग दर्रे पर अभी भी बर्फ की मोटी चादर बिछी हुई है. वहीं, जून माह में भी बर्फ देख सैलानी काफी खुश नजर आए.

रोहतांग में सैलानी बर्फ के बीच जमकर मौज-मस्ती करते नजर आए. सैलानियों की संख्या बढ़ने से पर्यटन कारोबारी भी काफी खुश दिखे. गौर रहे कि जून माह में जहां देश के मैदानी क्षेत्र गर्मी से तप रहे हैं. वहीं, रोहतांग दर्रे पर अभी भी तापमान माइनस डिग्री चल रहा है. ऐसे में पहुंचकर सैलानी यहां के ठंडे मौसम का भी जमकर मजा उठा रहे हैं.

रोहतांग पास से गुजरते वाहन और लोग

सैलानियों की सुविधा के लिए प्रशासन ने भी विशेष ट्रैफिक प्लान तैयार किया है. मनाली रोहतांग सड़क पर ट्रैफिक जाम न लग सके इसके चलते रोहतांग की ओर नए टाइम टेबल के आधार पर ही वाहनों को भेजा जा रहा है. इसके लिए मनाली से कोकसर सड़क को वन-वे किया गया है. वाहनों की आवाजाही पर पुलिस प्रशासन की भी नजर है.

रोहतांग से गुजरते वाहन

एसडीएम मनाली अश्विनी कुमार ने बताया कि पुलिस प्रशासन ने 300 जवानों को मनाली के विभिन्न स्थलों पर तैनात किया है. इनमें 100 से अधिक जवान मनाली से रोहतांग के रास्ते पर तैनात किए गए हैं. जो दर्रे के ट्रैफिक को संभाल रहे हैं. वहीं ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने के लिए दिनभर पुलिसकर्मी भी मोटरसाइकिल पर गश्त कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details