हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कुल्लू में नशे पर शिकंजा: बंजार में 5 किलो 161 ग्राम चरस के साथ दो युवक गिरफ्तार - हिमाचल में ड्रग्स तस्करी

जिला कुल्लू में नशा तस्करों पर पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया (Himachal Police campaign against drug) गया है. इसी के तहत जिला पुलिस ने उपमंडल बंजार में रविवार की रात 5 किलो 161 ग्राम चरस के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा (sp kullu on Charas case) ने बताया कि नशा तस्करों पर लगातार कुल्लू पुलिस की टीम कड़ी कानूनी कार्रवाई कर रही है.

Charas recovered in Kullu
कुल्लू में नशे पर शिकंजा

By

Published : Jan 24, 2022, 2:23 PM IST

कुल्लू:जिले में नशा तस्करों पर कुल्लू पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. पुलिस की टीम आए दिन चरस व हेरोइन की तस्करी करने वालों पर कार्रवाई कर रही है, ताकि जिले से नशे के कारोबार को खत्म (Charas recovered in Kullu) किया जा सके. इसी के तहत पुलिस की टीम ने उपमंडल बंजार में 5 किलो 161 ग्राम चरस के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपियों को अदालत में पेश करने की प्रक्रिया पूरी (Drugs smugglers arrested in kullu) कर रही है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बंजार थाना के अंतर्गत बंजार पुलिस की टीम द्वारा एनएच 305 फागूपुल नामक स्थान पर नाका लगाए थी हुआ था. इसी दौरान उन्होंने रविवार की देर रात एक गाड़ी नंबर एचपी 02 के 2146 की तलाशी (Himachal Police campaign against drug) ली. तलाशी के दौरान वाहन में सवार 2 व्यक्तियों को जब पुलिस ने वाहन के कागजात दिखाने को कहा तो वह घबरा गए. पुलिस को उनकी हरकतों पर शक हुआ.

जिसके पुलिस ने उनके वाहन की तलाशी ली और वाहन से पांच किलो 161 ग्राम चरस बरामद की. पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों युवकों चालक महेंद्र सिंह 23 वर्ष पुत्र अमर चंद गांव ग्रांमग डाकघर सालंग जिला कुल्लू और खेमराज 26 पुत्र कलीप चंद गांव ग्रामंग डाकघर सालंग कुल्लू को गिरफ्तार कर लिया.

वहीं, एसपी कुल्लू पुलिस अधीक्षक गुरदेव शर्मा (sp kullu on Charas case) ने बताया की दोनों युवकों को चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के द्वारा आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. वहीं, दोनों आरोपी कहां से चरस खरीद कर लाए थे, इसके बारे में भी पूछताछ की जा रही है. ताकि उन पर भी पुलिस के द्वारा कार्रवाई की जा सके.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में कोरोना ने बढ़ाई मुसीबत, 31 जनवरी तक बढ़ी बंदिशें

ABOUT THE AUTHOR

...view details