कुल्लू:जिले में नशा तस्करों पर कुल्लू पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. पुलिस की टीम आए दिन चरस व हेरोइन की तस्करी करने वालों पर कार्रवाई कर रही है, ताकि जिले से नशे के कारोबार को खत्म (Charas recovered in Kullu) किया जा सके. इसी के तहत पुलिस की टीम ने उपमंडल बंजार में 5 किलो 161 ग्राम चरस के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपियों को अदालत में पेश करने की प्रक्रिया पूरी (Drugs smugglers arrested in kullu) कर रही है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बंजार थाना के अंतर्गत बंजार पुलिस की टीम द्वारा एनएच 305 फागूपुल नामक स्थान पर नाका लगाए थी हुआ था. इसी दौरान उन्होंने रविवार की देर रात एक गाड़ी नंबर एचपी 02 के 2146 की तलाशी (Himachal Police campaign against drug) ली. तलाशी के दौरान वाहन में सवार 2 व्यक्तियों को जब पुलिस ने वाहन के कागजात दिखाने को कहा तो वह घबरा गए. पुलिस को उनकी हरकतों पर शक हुआ.